Cuttputlli Teaser: 'कठपुतली' का टीजर हुआ लॉन्च, क्राइम थ्रिलर मूवी में माइंड गेम खेलते नजर आएंगे अक्षय कुमार
Cuttputlli Teaser: अक्षय कुमार की अगली फिल्म कठपुतली का टीजर रिलीज कर दिया गया है. इस क्राइम थ्रिलर फिल्म में उनके साथ रकुल प्रीत सिंह भी हैं.
Cuttputlli Teaser: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अगली फिल्म कठपुतली (Cuttputlli) का टीजर लॉन्च हो गया है. 35 सेकेंड के इस वीडियो में अक्षय कुमार एक पुलिसवाले के रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म एक क्राइम थ्रिलर है, जिसमें अक्षय को एक सीरियल किलर को पकड़ना है. फिल्म को वासु भगनानी प्रोड्यूस कर रहे हैं और रंजीत एम तिवारी इसके निर्देशक हैं. रंजीत ने इससे पहले अक्षय के साथ बेलबॉटम भी की है. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) भी हैं.
पावर का नहीं दिमाग का खेल है
अक्षय कुमार ने फिल्म का एक टीजर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा कि ये खेल पावर का नहीं, माइंड का है और इस माइंड गेम में आप और मैं हम सब कठपुतली हैं.
Yeh khel power ka nahi, mind ka hai.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 19, 2022
Aur is mind game mein aap aur main…sab #Cuttputlli hain.
Dropping on @DisneyPlusHS, 2nd September. Trailer out tomorrow@vashubhagnani @Rakulpreet @ranjit_tiwari @jackkybhagnani @honeybhagnani @poojafilms #CuttputlliOnHotstar pic.twitter.com/l9uyi2Pp7Z
TRENDING NOW
कब रिलीज होगी फिल्म
अक्षय कुमार की कठपुतली सिनेमाघरों के बजाए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. इसे डिज्नी+ हॉटस्टार पर 2 सितंबर को रिलीज किया जाएगा. फिल्म का ट्रेलर 20 अगस्त को आएगा.
फिल्म के पीछे हैं ये लोग
'कट्टपुतली' (Cuttputlli) के संवाद और स्क्रीनप्ले असीम अरोड़ा (Aseem Arrora) ने लिखे हैं, जिन्होंने इससे पहले "बेल बॉटम" और "एक विलेन रिटर्न्स" में भी काम किया है. वहीं इसके सिनेमाटोग्राफर नेशनल अवॉर्ड विनर राजीव रवि हैं. फिल्म का निर्माण जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) और दीपशिखा देशमुख (Deepshikha Deshmukh) ने अपने बैनर पूजा एंटरटेनमेंट (Pooja Entertainment) के तहत भी किया है.
इस साल अक्षय कुमार की ये फिल्में आ चुकी हैं
बॉलीवुड में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) सबसे एक्टिव सितारों में से एक माने जाते हैं. कठपुतली (Cuttputlli) से पहले अगस्त में ही उनकी फिल्म रक्षा बंधन सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. हालांकि फिल्म ने अभी तक बहुत अच्छआ बिजनेस नहीं किया है. वहीं 2022 में उनकी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज और बच्चन पांडे भी आ चुकी है. वहीं उनकी राम सेतु का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार है.
07:11 PM IST