Brahmastra: ब्रह्मास्त्र का प्रोमो हुआ रिलीज, अन्य अस्त्रों की खोज में जुटा शिवा, जबरदस्त एक्शन ने जीता फैंस का दिल
अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र जल्द ही थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. इसके पहले फिल्म का प्री-रिलीज प्रोमो भी शेयर किया गया है.
ब्रह्मास्त्र इस साल की सबसे बड़ी फिल्म कही जा रही है. जल्द ही ये फिल्म थिएटर्स में नजर आएगी. मूवी की एडवांस बुकिंग भी शुरू की जा चुकी है. आंकड़ों की मानें तो जनता मूवी को लेकर उत्साहित है, इसी उत्साह में चार- चांद लगाने के लिए मेकर्स ने ब्रह्मास्त्र का एक नया प्रोमो भी शेयर किया है. टीजर और ट्रेलर के बाद से ही फिल्म के स्पेशल इफेक्ट चर्चा का विषय थे, अब हाल ही में रिलीज हुए प्रोमो में रणबीर कपूर अपनी शक्तियों को यूज करते दिख रहे हैं और इस सीन के विजुअल और भी ज्यादा दमदार लग रहे हैं.
नागार्जुन भी आए नजर
जारी हुए इस प्रोमो में बुरी ताकतें ब्रह्मास्त्र हासिल करने की कोशिश करती नजर आ रही हैं. यहां मौनी रॉय ब्रह्मदेव से ब्रह्मास्त्र हासिल करने का आशीर्वाद मांगती दिख रही हैं. वहीं अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर को गाइड करते नजर आ रहे हैं. इन सब के अलावा प्रोमो में आलिया, नागार्जुन भी दिखाई दे रहे हैं. बेहतरीन VFX जे साथ दिल लुभा लेने वाले एक्शन सीक्वेंस भी दिख रहे हैं.
9 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म
ट्विटर पर अयान मुखर्जी ने इस प्रोमो को शेयर करते हुए लिखा कि फिल्म 9 सितंबर को आ रही है. रिलीज में सिर्फ 6 दिन बाकी हैं. वहीं इन्स्टाग्राम पर भी प्रोमो शेयर करते हुए अयान मुखर्जी ने लिखा कि सिर्फ 6 दिन रिलीज में बाकि है. आपको बता दें फिल्म की पूरी कास्ट प्रमोशन में बिजी है.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
गाने मचा रहे धूम
फिल्म का ट्रेलर और गाने सोशल मीडिया पर भी धूम मचा रहे हैं. फिल्म माइथोलॉजी पर आधारित है. दर्शकों को फिल्म में रोमांस, एक्शन, सस्पेंस सभी कुछ देखने मिलेगा. ये फिल्म 9 सितंबर को 5 भाषाओँ हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी.
02:55 PM IST