MI7 लगाएगी SatyaPrem Ki Katha की कमाई पर ब्रेक? जानिए कैसा रहेगा इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस का हाल
Box Office this week: बॉलीवुड में इस हफ्ते कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म सत्यप्रेम की कथा को हॉलीवुड फिल्म मिशन इंपॉसिबल से टक्कर मिल रही है. जानिए कैसा रह सकता है इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस का हाल.
Box Office this week: जुलाई का आधा वक्त बीत गया है. इस महीने बॉक्स ऑफिस पर सत्यप्रेम की कथा फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज हो गई है. हालांकि, फिल्म 75 करोड़ रुपए के कलेक्शन की तरफ बढ़ रही है. वहीं, टॉम क्रूज की हॉलीवुड फिल्म मिशन इंपॉसिबल 7 (MI7) को दर्शकों का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है. आने वाले हफ्ते में हॉलीवुड फिल्म Oppenheimer भी रिलीज हो रही है. जानिए इस हफ्ते कैसा रहेगा बॉक्स ऑफिस का हाल.
SatyaPrem Ki Katha Box Office: 80 करोड़ रुपए कमाएगी सत्यप्रेम की कथा?
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक सत्यप्रेम की कथा का कुल कलेक्शन 72.50 करोड़ रुपए हो गया है. फिल्म को हिट घोषित कर दिया गया है. फिल्म तीसरे वीकेंड में चार से पांच करोड़ रुपए तक का कलेक्शन कर सकती है. इससे फिल्म का कुल कलेक्शन 80 करोड़ रुपए के आस-पास पहुंच जाएगा. ऐसे में रॉकी रानी की प्रेम कहानी की रिलीज तक कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की इस फिल्म के लिए रास्ता साफ है. फिल्म का लाइफटाइम बिजनेस 85 करोड़ रुपए तक पहुंच सकता है.
MI7 Box Office Collection: MI 7 की कमाई
टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इंपॉसिंबल 7 (MI7) को भी दर्शकों का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ने पहले दिन भारत में डबल डिजिट में ओपनिंग की है. ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक फिल्म ने बुधवार को 12 करोड़ रुपए की कमाई की है. वहीं, गुरुवार को 8.50 करोड़ रुपए की कमाई की है. दो दिन के बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 20 करोड़ रुपए हो गया है. पांच दिन के वीकेंड में फिल्म का कुल कलेक्शन 55 करोड़ से 60 करोड़ रुपए तक हो सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
21 जुलाई को हॉलीवुड फिल्म Oppenheimer रिलीज हो रही है. इसके बाद 28 जुलाई 2023 को रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म रॉकी रानी की प्रेम कहानी रिलीज होगी. फिल्म को करण जौहर डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर और गानों को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
10:49 PM IST