Box Office Predictions: शाबाश मिट्ठू या 'हिट द फर्स्ट केस'? जानिए पहले दिन कमाई के मामले में कौन सी फिल्म मार सकती है बाजी
Hit The First Case vs Shabaash Mithu Box Office Predictions: लंबे समय से फैंस इन दोनों ही फिल्मों का इंतजार कर रहे थे. फाइनली शुक्रवार 15 जुलाई को इन दोनों फिल्मों को सिनेमाघरों में एंट्री मिल गई है.
शाबाश मिट्ठू में दिखेगा तापसी का नया अंदाज. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
शाबाश मिट्ठू में दिखेगा तापसी का नया अंदाज. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
Hit The First Case vs Shabaash Mithu Box Office Predictions: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव की फिल्म हिट : द फर्स्ट केस (HIT The First Case) और पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज की बायोपिक 'शाबाश मिट्ठू' (Shabaash Mithu) को आज सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है. लंबे समय से फैंस इन दोनों ही फिल्मों का इंतजार कर रहे थे. फाइनली शुक्रवार 15 जुलाई को इन दोनों फिल्मों को सिनेमाघरों में एंट्री मिल गई है.
तापसी पन्नू स्टारर 'शाबाश मिट्ठू' (Shabaash Mithu) से फैंस की उम्मीदें अधिक होगी. मिताली राज की बायोपिक 'शाबाश मिट्ठू' पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में है. फिल्म का ट्रेलर कुछ समय पहले ही रिलीज किया गया था, जिसे फैंस ने खासा पसंद किया था. अब उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अपना कमाल दिखाने में सफल रहेगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शाबाश मिट्ठू में दिखेगा तापसी का नया अंदाज
फिल्म समीक्षकों ने शाबाश मिट्ठू और हिट : द फर्स्ट केस के पहले दिन की कमाई को लेकर अपनी राय रखी है. इनमें से अधिकतर एक्सपर्ट्स ने दोनों फिल्मों में से शाबाश मिट्ठू की ओपनिंग कलेक्शन बेहतर होने की तरफ इशारा किया है. इस चुनौतीपूर्ण किरदार से पहले भी तापस कई अलग किरदारों में नजर आ चुकी हैं. ऐसे में राजकुमार राव की फिल्म पर तापसी का पलड़ा भारी दिखाई पड़ रहा है.
पहले दिन हो सकती है इतने करोड़ की कमाई
दोनों ही फिल्म पहले दिन ठीक-ठाक बिजनेस कर सकती है. फिल्म समीक्षकों की मानें तो शाबाश मिट्ठू रिलीज के अपने पहले दिन 3 से 4 करोड़ रुपये की ओपनिंग दे सकती है. जबकि राजकुमार राव की फिल्म हिट : द फर्स्ट केस पहले दिन 1 से 1.50 करोड़ रुपये का बिजनेस कर सकती है. दोनों फिल्मों को लेकर रिव्यू भी अच्छे आ रहे हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में इन दोनों फिल्मों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है.
02:18 PM IST