Box Office: Dream Girl 2 का पहले दिन जीता दर्शकों का दिल, KGF 2 का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब Gadar 2
Dream Girl 2, Gadar 2 Box Office Collection: आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. वहीं, गदर 2 तेजी से केजीएफ 2 के कलेक्शन को पीछे छोड़ने की तरफ बढ़ रही है. जानिए कितना हुआ दोनों फिल्मों का कलेक्शन.
Dream Girl 2, Gadar 2 Box Office Collection: कोरोना महामारी के बाद से संघर्ष कर रही फिल्म इंडस्ट्री के लिए अगस्त का महीना किसी संजीवनी से कम नहीं रहा है. गदर 2 और ओह माय गॉड 2 के बाद रिलीज हुई आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 ने पहले दिन शानदार कमाई की है. इसी के साथ बॉलीवुड की बॉक्स ऑफिस में वापसी हो गई है. वहीं, गदर 2 ने भी दूसरे हफ्ते की शुरुआत बेहतरीन ढंग से की है. 15वें दिन फिल्म की कुल कमाई 426.20 करोड़ रुपए हो गई है.
Dream Girl 2, Gadar 2 Box Office Collection: डबल डिजिट पहले दिन कमाई
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल ने पहले दिन 10.69 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. शाम चार बजे के बाद शोज में काफी उछाल देखने को मिला है. गदर 2, ओह माय गॉड 2 के बाद अब ड्रीम गर्ल 2 की पहले दिन की कमाई से फिल्म इंडस्ट्री में उत्साह की लहर है. इससे पहले द केरला स्टोरी, सत्य प्रेम की कथा, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, जरा हटके, जरा बचके जैसी मिड बजट फिल्मों ने शानदार कमाई की है.
⭐️ #TheKeralaStory
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 26, 2023
⭐️ #ZaraHatkeZaraBachke
⭐️ #SatyaPremKiKatha
⭐️ #RockyAurRaniKiiPremKahaani
⭐️ #Gadar2
⭐️ #OMG2
⭐️ Now the enthusiastic start of #DreamGirl2 has helped in the REVIVAL of #Bollywood.#DreamGirl2 starts VERYYY WELL on Day 1… The growth in biz [post 4 pm… pic.twitter.com/WXpydaarVz
Dream Girl 2, Gadar 2 Box Office Collection: दूसरे दिन के शोज में आया उछाल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक फिल्म के मॉर्निंग शोज में 20 से 30 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है. फिल्म पूरे दिन 40 फीसदी से अधिक ग्रोथ दर्ज कर सकती है. ऐसे में दूसरे दिन ड्रीम गर्ल 2 की कमाई 14 से 15 करोड़ रुपए के बीच हो सकती है. बॉक्स ऑफिस पर लगातार असफल होने के बाद आयुष्मान खुराना कोरोना महामारी के बाद पहली हिट फिल्म देंगे. गौरतलब है कि ड्रीम गर्ल ने पहले दिन 10.05 करोड़ रुपए और दूसरे 16.42 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 142.26 करोड़ रुपए था.
#DreamGirl2 Saturday is already having 20-30% growth in morning shows compared to friday.. Film will eye 40%+ overall growth which’ll take its day-2 biz in the range of ₹ 14-15 cr nett.
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) August 26, 2023
Seems #AyushmannKhurrana will finally Score a HIT Post pandemic after series of BO duds.
Dream Girl 2, Gadar 2 Box Office Collection: KGF 2 का रिकॉर्ड तोड़ने की तरफ गदर 2
सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने तीसरे शुक्रवार को 7.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म की कुल कमाई 426.20 करोड़ रुपए है. गदर 2 केजीएफ 2 की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तेजी से बढ़ रही है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
केजीएफ 2 के हिंदी वर्जन ने 434.70 करोड़ रुपए का लाइफटाइम कलेक्शन किया था. गौरतलब है कि गदर 2 ने पहले हफ्ते 284.63 करोड़ रुपए और दूसरे हफ्ते 134.47 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
01:05 PM IST