Ponniyin Selvan 2 Trailer Release: पोन्नियिन सेल्वन 2 के धमाकेदार ट्रेलर ने जीता फैंस का दिल, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
Ponniyin Selvan 2 Trailer: मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म का ट्रेलर करीबन 3 मिनट का है, जिसमें भरपूर एक्शन सीन हैं. PS-2 का ट्रेलर देखने के बाद फिल्म देखने के लिए दर्शकों का क्रेज और ज्यादा बढ़ गया है.
Ponniyin Selvan 2 Trailer Release: पोन्नियिन सेल्वन 2 के धमाकेदार ट्रेलर ने जीता फैंस का दिल, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
Ponniyin Selvan 2 Trailer Release: पोन्नियिन सेल्वन 2 के धमाकेदार ट्रेलर ने जीता फैंस का दिल, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
Ponniyin Selvan 2 Trailer Launch: मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर को देखने के बाद फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. फैंस ऐश्वर्या और विक्रम की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री के साथ-साथ उनकी परफॉर्मेंस की खूब तारीफ कर रहे हैं. ट्रेलर देखकर ये साफ हो गया है कि PS-2 में आपको सिंहासन के लिए तगड़ा महायुद्ध होते दिखेगा और फिल्म के पहले पार्ट में चोल शासकों का अधूरा बदला पार्ट 2 में पूरा होगा.
कब सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
'पोन्नियिन सेल्वन पार्ट 2', 28 अप्रैल 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को तमिल और तेलुगू के अलावा हिंदी भाषा में भी रिलीज किया जाएगा. ये फिल्म प्रसिद्ध लेखक कल्कि कृष्णमूर्ति के इसी नाम के मशहूर उपन्यास पर आधारित है. इसमें चियान विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन, कार्थी, जयम रवि और त्रिशा कृष्णन जैसे सितारे मुख्य भूमिकाओं में हैं. यही सितारे एक बार फिर से आपको PS-2 में नजर आएंगे.
MANI RATNAM UNVEILS TRAILER OF MUCH-AWAITED ‘PS2’… The wait is over… #ManiRatnam - the master storyteller - returns with the second instalment of #PonniyinSelvan2 [#PS2]… In *cinemas* 28 April 2023… #PS2Trailer HINDI: https://t.co/SLe5J6BIG0 pic.twitter.com/5Ku5s7udIq
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 29, 2023
पिछले साल रिलीज हुई थी PS-1
'पोन्नियिन सेल्वन 1' (Ponniyin Selvan-1) 30 सितंबर 2022 रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ से अधिक की कमाई की थी, वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म ने 450 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था. अब पोन्नियन सेल्वन 2 का ट्रेलर देखने के बाद फैंस का मानना है कि ये फिल्म इस साल की बड़ी हिट साबित हो सकती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
क्या है पोन्नियिन सेल्वन 2 के ट्रेलर में
ट्रेलर की शुरुआत सिंहासन के नए उत्तराधिकारी की घोषणा के साथ होती है. बताया जाता है कि अरुणमोड़ी को समुद्र लील गया और अब सिंहासन का अगला उत्तराधिकारी मधुरांकतन देव होगा. इसके बाद सिंहासन और जमीन के बंटवारे के लिए जो फैसला लिया जाता है, उससे भूचाल आ जाता है. फिल्म का ट्रेलर करीबन 3 मिनट का है, जिसमें भरपूर एक्शन सीन हैं. PS-2 का ट्रेलर देखने के बाद फिल्म देखने के लिए दर्शकों का क्रेज और ज्यादा बढ़ गया है.
12:47 PM IST