Elon Musk अब बने Mr. Tweet, अपनी ही कंपनी के प्लेटफॉर्म पर चेंज नहीं कर पा रहे हैं अपना नाम
Elon Musk-Twitter: एलन मस्क ने ट्विटर पर अपना डिस्प्ले नेम चेंज किया है, लेकिन मजेदार बात ये है कि अब ट्विटर उन्हें अपना नाम फिर से चेंज नहीं करने दे रहा है.
Elon Musk-Twitter: दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk ने जबसे माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर को खरीदा है, तबसे इसके नियम-कानून बदलने के साथ-साथ वो अपना नाम भी कई बार बदल चुके हैं. जब उन्होंने ट्विटर को ऑफिशियली टेकओवर किया था, तब उन्होंने प्लेटफॉर्म पर अपने हैंडल का नाम Elon Musk से बदलकर Chief Twit रख लिया था और अब वो Mr. Tweet हैं. दरअसल, मस्क ने ट्विटर पर अपना डिस्प्ले नेम चेंज किया है, लेकिन मजेदार बात ये है कि अब ट्विटर उन्हें अपना नाम फिर से चेंज नहीं करने दे रहा है. हालांकि, मस्क ने अपना नाम तंज कसते हुए Mr. Tweet किया है. दरअसल Elon Musk पर मुकदमा करने वाले शेयरहोल्डर्स के एक ग्रुप के वकील ने कुछ दिन पहले मस्क की गवाही में तनावपूर्ण क्षण के दौरान गलती से उन्हें "मिस्टर ट्वीट" कह दिया था, जिसकी ओर इशारा करते हुए मस्क ने अपना नाम बदला है.
Mr. Tweet बने Elon Musk, किया ये ट्वीट
मस्क ने 26 जनवरी को एक ट्वीट में कहा कि "मैंने अपना नाम Mr. Tweet किया था, अब ट्विटर मुझे इसे वापस बदलने नहीं दे रहा." उनके इस ट्वीट को 27 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. बहुत से यूजर्स ने इसका खूब मजा लिया. साथ ही ये भी शिगूफे छोड़े कि अगर वो ट्विटर के मालिक होते या फिर वो कंपनी में किसी को जानते तो शायद उनको मदद मिल जाती.
Changed my name to Mr. Tweet, now Twitter won’t let me change it back 🤣
— Mr. Tweet (@elonmusk) January 25, 2023
ट्विटर यूजर्स ने लिए मजे
एक यूजर ने कहा कि मस्क को ट्विटर को खरीद लेना चाहिए, ताकि वो अपना नाम बदल सकें. एक ने कहा कि उन्हें इसे लेकर एलन मस्क से शिकायत करनी चाहिए. एक ने जोक मारा कि अगर वो मैनेजेमेंट में किसी को जानते तो उनका काम हो जाता.
Twitter Blue: वेरिफिकेशन और ब्लू मार्क को लेकर लोगों ने खड़े किए सवाल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कई यूजर्स ने सवाल खड़े किए कि उन्होंने अपना नाम चेंज किया तो उनका वेरिफाइड ब्लू मार्क कैसे गायब नहीं हुआ? दरअसल, ट्विटर ने फ्रॉड और प्राइवेसी उल्लंघन को देखते हुए यह नियम लागू किया है कि एक तो आप ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान लेंगे और इसके पैसे चुकाएंगे, दूसरा अगर आप अपने हैंडल का नाम बदलते हैं तो आपका ब्लू टिक चला जाएगा. लेकिन यह यूजरनेम यानी @ के साथ जो आपका नाम दिखता है, उसके लिए लागू होता है, डिस्प्ले नेम के लिए नहीं. मस्क ने भी अपना डिस्पले नेम चेंज किया है.
Elon Musk ने Twitter को खरीदने के बाद उन्होंने कंपनी और प्लेटफॉर्म में कई बड़े बदलाव किए हैं, जिसमें ट्विटर का ब्लू सब्सक्रिप्शन काफी चर्चा में रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:47 PM IST