
Diwali Kab Hai? दिवाली देश के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है. ये रोशनी, खुशियों, समृद्धि और नई शुरुआत का त्योहार है. हर साल कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को को मनाया जाता है. लेकिन कई बार तिथियों के घटने-बढ़ने के कारण, इस त्योहार की सही तारीख को लेकर थोड़ा कन्फ्यूजन हो जाता है. इस साल भी ऐसा ही कन्फ्यूजन बना हुआ है. कुछ लोग 20 अक्टूबर को दिवाली मनाने की बात कह रहे हैं, तो कुछ 21 अक्टूबर को. आइए आपको बताते हैं कि रोशनी का ये त्योहार किस दिन मनाया जाना चाहिए.
पंचांग के अनुसार कार्तिक अमावस्या की तिथि 20 अक्टूबर को दोपहर 3:44 पर शुरू हो रही है, जिसका समापन 21 अक्टूबर को शाम 5:54 पर होगा. उदया तिथि के अनुसार त्योहार 21 अक्टूबर को होना चाहिए, लेकिन इसे 20 अक्टूबर को ही मनाया जाएगा. इसका कारण है कि लक्ष्मी पूजन अमावस्या के प्रदोषकाल में होता है. 20 अक्टूबर की पूरी रात अमावस्या की है, जबकि 21 अक्टूबर को अमावस्या सिर्फ 5:54 तक है. इसलिए दिवाली का पर्व 20 अक्टूबर को मनाया जाना चाहिए.
हाल ही में देश के व्यापारियों का संगठन CAIT (Confederation of All India Traders) ने भी ट्रेडर्स को दिवाली 20 अक्टूबर को ही मनाने की सलाह दी है. CAIT के महासचिव और चांदनी चौक से सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा 20 अक्टूबर को प्रदोष काल में अमावस्या शुरू होगी और आधी रात तक रहेगी. ये पूरे भारत में दिवाली मनाने के लिए सबसे शुभ समय है. उन्होंने कहा कि CAIT देश भर के सभी व्यापारियों से आग्रह करता है कि वे इस शास्त्र-आधारित मार्गदर्शन का पालन करें और 20 अक्टूबर 2025 को दिवाली को भारत के पारंपरिक तरीके से मनाएं.
बता दें कि दिवाली का त्योहार 5 दिनों का होता है, जिसकी शुरुआत धनतेरस के दिन से होती है और भाईदूज पर इसका समापन होता है. यहां जान लीजिए कि धनतेरस से लेकर भाई दूज तक, किस दिन कौन सा त्योहार मनाया जाएगा.