Chandrayaan 3: S.Somnath से Mohan Kumar तक, इन वैज्ञानिकों के कंधों पर है मिशन चंद्रयान 3 की जिम्मेदारी
Chandrayaan 3 Launch, Key People Behind the mission: भारत का मिशन चंद्रयान 3 श्री हरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च हो गया है. जानिए किन वैज्ञानिकों के कंधों पर है चंद्रयान 3 मिशन की जिम्मेदारी.
Chandrayaan 3 Launch, Key People behind the mission: भारत का मिशन चंद्रयान 3 श्री हरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से सफलतापूर्वक लॉन्च हो गया है. 42 दिन की यात्रा के बाद ये मिशन चंद्रमा के दक्षिण ध्रुव पर लैंड करेगा. कक्षा में सफल प्रक्षेपण के बाद भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) में जश्न मनाया गया. जानिए किन वैज्ञानिकों के कंधों पर है चंद्रयान 3 मिशन की जिम्मेदारी.
Chandrayaan 3 Launch, Key People behind mission: मोहन कुमार और इसरो चीफ एस.सोमनाथ
चंद्रयान 3 के मिशन डायरेक्टर मोहन कुमार हैं. ऑपरेशन से जुड़ी सभी जिम्मेदारी इन्हीं पर थी. इसके अलावा बीजू. सी. थॉमस व्हीकल डायरेक्टर थे. इसरो के अध्यक्ष एस.सोमनाथ चंद्रयान 3 मिशन के सबसे अहम व्यक्ति हैं. इसरो अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के बाद ही उन्होंने चंद्रयान 3, आदित्य एल 1 और गगनयान जैसे मिशनों को गति दी थी. एस.सोमनाथ इससे पहले विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (VSSC) में निदेशक के पद पर रह चुके हैं.
Chandrayaan 3 Launch, Key People behind mission: पी वीरमुथुवेल और एस.उन्नीकृष्णन्न
साल 2019 में पी वीरमुथुवेल ने चंद्रयान 3 के डायरेक्टर के तौर पर अपना कार्यभार संभाला था. वह चंद्रयान 2 मिशन में भी अहम भूमिका निभा चुके हैं. पी.वीरमुथुवेल इससे पहले स्पेस इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोग्राम ऑफिस में डिप्टी डायरेक्टर की जिम्मेदारी निभा चुके हैं. तमिलनाडु के रहने वाले वीरमुथुवेल ने आईआईटी मद्रास से पढ़ाई की है.वहीं, एस. उन्नीकृष्णन्न नायर विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर के निदेशक हैं. उनकी टीम ने ही GSLV Mark III का निर्माण किया है. इसे LVM III भी कहा जाता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Chandrayaan 3 Launch, Key People behind mission: ए.राजाराजन और एम.शंकरन
ए.राजाराजन सतीश धवन स्पेस सेंटर श्रीहरिकोटा के डायरेक्टर हैं. वह कंपोजिट के क्षेत्र के विशेषज्ञ हैं. बतौर सतीश धवन स्पेस सेंटर के डायरेक्टर उनकी जिम्मेदारी बढ़ते सॉलिड मोटर प्रोडक्शन और लॉन्च कॉमप्लेक्स इंफ्रास्ट्रक्चर को पूरा करना है. आपको बता दें कि लॉन्च ऑथोराइजेशन बोर्ड लॉन्च को हरी झंडी देता है. साल 2021 में एम.शंकरन ने यू.आर.राव सैटेलाइट सेंटर के डायरेक्टर की जिम्मेदारी संभाली थी. फिलहाल वह कम्युनिकेशन, नेविगेशन, रीमोट सेंसिंग, मौसम विज्ञान से जुड़ी देश की जरूरतों को पूरा कर रहे हैं.
03:54 PM IST