Chandrayaan-3 Landing: यूपी के स्कूलों में होगा चंद्रयान की लैंडिंग का सीधा प्रसारण, आप यहां देख सकते हैं Live
चंद्रयान-3 को लेकर महानिदेशक स्कूल शिक्षा विभाग और राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय की ओर से एक लेटर जारी किया गया है. इसमें चंद्रयान की लैंडिंग का सभी स्कूलों में लाइव प्रसारण दिखाए जाने की बात कही गई है.
यूपी के स्कूलों में होगा चंद्रयान की लैंडिंग का सीधा प्रसारण, आप यहां देख सकते हैं Live
यूपी के स्कूलों में होगा चंद्रयान की लैंडिंग का सीधा प्रसारण, आप यहां देख सकते हैं Live
चंद्रयान-3 की लैंडिंग (Chandrayaan-3 Landing) 23 अगस्त बुधवार को कराई जानी है. इसके लिए फिलहाल शाम को 06:04 बजे तक का समय निर्धारित है. हर भारतीय इस गौरवशाली क्षण का साक्षी बनना चाहता है. इसको लेकर उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है. चंद्रयान की लैंडिंग का यूपी के सभी स्कूलों में लाइव टेलीकास्ट कराया जाएगा यानी इस इस ऐतिहासिक पल के गवाह उत्तर प्रदेश में स्कूल के बच्चे भी बनेंगे.
शाम को 5:15 से 6:15 के बीच लाइव प्रसारण
चंद्रयान-3 को लेकर महानिदेशक स्कूल शिक्षा विभाग और राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय की ओर से एक लेटर जारी किया गया है. इसमें 23 अगस्त बुधवार की शाम को एक घंटे के लिए यूपी के सभी स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में बच्चों को चंद्रयान की लैंडिंग का सीधा प्रसारण दिखाने की बात कही गई है. 23 अगस्त को शाम 5:15 से 6:15 तक स्कूल खोला जाएगा. इस बीच बच्चों को चंद्रयान 3 मिशन का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा. इस मौके पर उनके साथ स्कूल के प्रधानाध्यापक और सभी शिक्षक मौजूद होंगे.
आप यहां देख सकते हैं Live
Chandrayaan-3 की लैंडिंग कहां, कब और किस समय होगी, अगर आप भी ये सब अपनी आंखों से देखना चाहते हैं तो इसरो ने इसके लिए कई तरह के प्रबंन्ध किए हैं. चंद्रयान-3 की सॉफ्ट लैंडिंग का लाइव 23 अगस्त 2023 की शाम 17:27 बजे से दिखाया जाएगा. आप इसे यहां देख सकते हैं-
- ISRO की वेबसाइट: isro.gov.in पर
- YouTube पर: youtube.com/watch?v=DLA_64yz8Ss
- Facebook पर: Facebook https://facebook.com/ISRO
- डीडी नेशनल टीवी चैनल पर
आखिरी वक्त में टल भी सकती है लैंडिंग
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Chandrayaan-3 की लैंडिंग 23 अगस्त को शाम 06.04 बजे की जानी है. लेकिन अगर इस बीच किसी तरह की गड़बड़ी नजर आती है, तो लैंडिंग की डेट को आगे भी बढ़ाया जा सकता है. ये इस मामले में अहमदाबाद स्थित स्पेस एप्लीकेशन सेंटर (Space Applications Centre) के निदेशक नीलेश एम देसाई का कहना है कि अंतिम फैसला 23 अगस्त को चंद्रयान को चांद की सतह पर उतारने से ठीक दो घंटे पहले किया जाएगा. ये फैसला उस समय लैंडर मॉड्यूल की सेहत, चंद्रमा की स्थिति और टेलीमेट्री डाटा के आधार पर लिया जाएगा. इसके लिए इसरो की ओर से बैकअप प्लान भी तैयार किया गया है. ऐसे में अगर 23 अगस्त को लैंडिंग के दौरान किसी भी तरह की समस्या सामने आती है, तो चंद्रयान की लैंडिंग 27 अगस्त को कराई जा सकती है.
09:11 AM IST