CBSE 10th and 12th Exam: सीबीएसई ने जारी किए एडिशनल प्रैक्टिस क्वेश्चन, जानिए कहां पर करें चेक
CBSE Board Additional Practice Questions: सीबीसीएसई ने 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए एडिशनल प्रैक्टिस क्वेश्चन जारी किए हैं. जानिए कहां मिलेंगे ये क्वेश्चन पेपर.
CBSE Board Additional Practice Questions: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए एडिशनल प्रैक्टिस क्वेश्चन जारी कर दिए हैं। वर्ष 2023-24 के लिए 8 सितंबर को प्रैक्टिस क्वेश्चन जारी किए गए. छात्रों की सुविधा और बेहतर तैयारी में मदद के लिए पिछले दो साल से अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ये प्रश्न जारी कर रहा है. इस साल सीबीएसई की इस पहल को लेकर एक कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि सीबीएसई ने एडिशनल प्रैक्टिस सेक्शन के सैंपल पेपर्स के लिए निजी फर्म एडुकार्ट से गठजोड़ किया है. हालांकि, ये दावे झूठे हैं.
CBSE Board Additional Practice Questions: एडिशनल प्रैक्टिस क्वेश्चन से जुड़े ये दावे झूठ
एडिशनल प्रैक्टिस क्वेश्चन को लेकर इस तरह के दावे पूरी तरह से झूठे हैं. एजुकेशनल इनीशिएटिव्स के साथ इन क्वेश्चन को सीबीएसई द्वारा तैयार किया जाता है. इनके लिए किसी प्राइवेट फर्म से गठजोड़ को लेकर जो भी खबरें हैं, उनसे किसी छात्र को भ्रमित नहीं होना चाहिए. ऐसी खबरों के साथ जिन किताबों को खरीदने का लिंक दिया जा रहा है, उनके झांसे में भी न आएं. सीबीएसई ने मार्किंग स्कीम आंसर्स के साथ क्वेश्चन अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं, जिनका लाभ छात्र उठा सकते हैं.
CBSE Board Additional Practice Questions: इस फॉर्मेट में होंगे 50 फीसदी सवाल
एजुकेशनल इनीशिएटिव्स के साथ इन क्वेश्चन कोसीबीएसई ने इस संबंध में भ्रम दूर करते हुए बताया है कि परीक्षा के बदलते स्वरूप के अनुरूप तैयारी में छात्रों की मदद के लिए ये क्वेश्चन तैयार किए गए हैं. प्रैक्टिस सेट में क्वेश्चन स्टाइल को 31 मार्च और 7 अगस्त को जारी किए गए नए और रिवाइज्ड सैंपल पेपर्स के अनुरूप तैयार किया गया है. सीबीएसई के आधिकारिक सैंपल पेपर ब्लूप्रिंट के अनुसार 50 प्रतिशत प्रश्न कॉम्पिटेंसी-बेस्ड होंगे. एडिशनल प्रैक्टिस क्वेश्चन का नया सेट छात्रों को आगामी बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण कॉन्सेप्ट और प्रश्नों के प्रकार की समझ विकसित करने में मदद मिलेगी. इससे उन्हें उन बिंदुओं को समझने में सहायता मिलेगी, जिनमें सुधार की जरूरत है। इससे बच्चे तैयारी को लेकर अनावश्यक दबाव से भी बच सकेंगे.
TRENDING NOW
सुस्ती वाले बाजार में तुरंत खरीदें ये 5 शेयर; नोट कर लें टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस, मिलेगा तगड़ा रिटर्न
बजाज हाउसिंग फाइनेंस का IPO नहीं मिला तो क्या हुआ, अनिल सिंघवी ने इस आईपीओ में पैसा लगाने की दी सलाह
गिरावट वाले बाजार में रॉकेट बना ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें; 12 महीने में ₹2520 तक जाएगा भाव
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
CBSE Board Additional Practice Questions: फरवरी, मार्च और अप्रैल में आयोजित होगी परीक्षा
आपको बता दें कि 2024 में होने वाली सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में बैठने के लिए स्टूडेंट्स आज (12 सितंबर) से फॉर्म भर सकते हैं. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 की परीक्षा फरवरी/मार्च/अप्रैल 2024 में आयोजित की जाएगी. रजिस्ट्रेशन की आखिरी डेट 11 अक्टूबर 2023 है. वहीं, लेट फीस के साथ 19 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं. सीबीएसई क्लास 10वीं, 12वीं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एग्जाम फॉर्म भरने के लिए 1500 रुपए फीस है. वहीं, हर एक्सट्रा सब्जेक्ट के लिए आपको 300 रुपये ज्यादा देने होंगे.
10:09 PM IST