CBSE 12th Result Out: सीबीएसई के 12वीं के नतीजे घोषित, 88.39% स्टूडेंट्स हुए पास, यहां चेक करें परिणाम
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के 12वीं के एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो गया है. सीबीएसई ने आज मंगलवार को कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. जानिए छात्र कहां चेक कर सकते हैं परिणाम.
)
12:02 PM IST
CBSE Class 12th Result 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के 12वीं के एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो गया है. सीबीएसई ने आज मंगलवार को कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. 88.39% छात्र बोर्ड परीक्षा में पास हुए हुए हैं. ये पिछले साल की तुलना में बेहतर है. पिछले साल से इस साल पास होने वाले छात्रों के प्रतिशत में 0.41% की वृद्धि हुई है. इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है. 91% से ज़्यादा लड़कियां परीक्षा में पास हुईं हैं. विजयवाड़ा रीजन टॉप पर है, वहीं 5th और 6th पोजिशन पर दिल्ली ईस्ट और वेस्ट है. परीक्षा देने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर नतीजे डाउनलोड कर सकते हैं.
ऐसे रिजल्ट चेक करें
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर दिख रहे "सीबीएसई बोर्ड परिणाम 2025" लिंक पर क्लिक करें.
- आवश्यक फील्ड में अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
- परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- नतीजे डाउनलोड करें और भविष्य में इस्तेमाल के लिए प्रिंटआउट ले लें.
टॉप पर विजयवाड़ा रीजन
- विजयवाड़ा – 99.60%
- त्रिवेंद्रम – 99.32%
- चेन्नई – 97.39%
- बेंगलुरु – 95.95%
- दिल्ली वेस्ट – 95.17%
- दिल्ली ईस्ट – 95.06%
- चंडीगढ़/पंचकूला – 91.61%
- भोपाल रीजन – 91.17%
- पुणे – 90.93%
- अजमेर – 90.40%
- भुवनेश्वर – 83.64%
- गुवाहाटी – 83.62%
- देहरादून – 83.45%
- पटना – 82.86%
- भोपाल – 82.46%
- नोएडा – 81.29%
- प्रयागराज – 79.53%
बता दें कि सीबीएसई कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए कुल 17,04,367 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 16,92,794 उपस्थित रहे और 14,96,307 पास हुए. पास होने वालों का प्रतिशत 88.39% रहा. इस बार 1.15 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए, वहीं 24,000 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए.
12:02 PM IST