8 से 10 हजार में पूरी हो जाएगी इन जगहों की ट्रिप, दशहरे वाले लॉन्ग वीकेंड में बना सकते हैं प्लान
अक्टूबर के महीने में दशहरे के आसपास लॉन्ग वीकेंड पड़ने जा रहा है. ऐसे में नौकरीपेशा के पास घूमने का अच्छा मौका है. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं, उन जगहों के बारे में जहां आपकी ट्रिप 8 से 10 हजार में पूरी हो सकती है.
घूमने से सिर्फ आप नई जगहों को एक्सप्लोर ही नहीं करते, बल्कि इससे माइंड भी रिलैक्स होता है. इसी वजह से अक्सर लोग अपनी बिजी लाइफ से थोड़ा समय निकालकर बीच-बीच में दूसरी जगहों पर घूमने के लिए जाते हैं. अक्टूबर के महीने में दशहरे के आसपास लॉन्ग वीकेंड पड़ने जा रहा है. ऐसे में नौकरीपेशा के पास घूमने का अच्छा मौका है. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं, उन जगहों के बारे में जहां आपकी ट्रिप 8 से 10 हजार में पूरी हो सकती है. आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ दशहरे के लॉन्ग वीकेंड पर घूमने का प्लान बना सकते हैं.
मैक्लोडगंज
अगर आप नेचर के करीब हैं तो मैक्लोडगंज जाने का प्लान बना सकते हैं. यहां आपको भीड़भाड़ से राहत मिलेगी और काफी सुकून मिलेगा. ये जगह धर्मशाला की बेहद खूबसूरत जगह है. यहां खाने-पीने के शानदार कैफे, म्यूजियम, मंदिर और एडवेंचर करने के लिए ट्रेकिंग एक्टिविटी मिल सकती है.
अमृतसर
आप परिवार के साथ अमृतसर जाने का भी प्लान बना सकते हैं. यहां पर स्वर्ण मंदिर है, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. स्वर्ण मंदिर में रहने से लेकर खाने तक की सारी सुविधाएं मिलती हैं. इस बीच आप आसपास वाघा बॉर्डर, राम तीर्थ मंदिर, जलियांवाला बाग, पार्टीशन म्यूजियम, साड्डा पिंड वगैरह भी देखने जा सकते हैं.
ऋषिकेश
TRENDING NOW
परिवार के साथ और दोस्तों के साथ घूमने के लिहाज से ऋषिकेश भी बेहद शानदार जगह है. यहां आप कभी भी जा सकते हैं. ठहरने के लिए यहां आपको सस्ते और महंगे दोनों तरह के विकल्प मिल जाएंगे. आप अपनी मर्जी और बजट के हिसाब से जगह का चुनाव कर सकते हैं. ऋषिकेश में आप कैंपिंग, राफ्टिंग, बंजी जंपिंग वगैरह का आनंद ले सकते हैं. शहर में घूमने के लिए आपको यहां बस, शेयरिंग टैक्सी के साथ किराए पर स्कूटी का ऑप्शन भी मिल जाएगा.
वाराणसी
भगवान शिव की नगरी वाराणसी भी ऐसी ही एक जगह है, जहां आप 8 से 10 हजार में आसानी से अपनी ट्रिप पूरी कर सकते हैं. यहां आप काशी विश्वनाथ के अलावा तमाम अन्य मंदिरों में दर्शन कर सकते हैं. इसके अलावा गंगा आरती और गंगा घाट पर बैठकर सुकून के पल बिता सकते हैं. वाराणसी में भी आपको रहने के लिए बजट में कई होटल्स मिल जाएंगे, साथ ही खाना पीने के भी बजट में कई विकल्प आसानी से मिलेंगे.
दार्जलिंग
प्रकृति की गोद में बसे इस हिल स्टेशन की सैर भी आप बजट में रहकर कर सकते हैं. यहां आपको चाय के बागानों के साथ टॉय ट्रेन का भी मजा मिल सकता है. इसके अलावा टाइगर हिल्स पर सूर्योदय का नजारा भी देखने लायक होता है.
01:18 PM IST