Budget Friendly Trip: जेब में हैं 10,000 रुपए तो आराम से घूम लेंगे भारत की ये 5 जगह
भारत में ऐसी कई जगह हैं, जहां सिर्फ 10,000 रुपए में भी आराम से अच्छी खासी सैर की जा सकती है. अगर आप भी घूमने के शौकीन हैं तो यहां जानिए ऐसी कुछ जगहों के बारे में.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
तमाम लोग घूमने के शौकीन होते हैं, लेकिन कई बार बजट उनके शौक को पूरा नहीं होने देता. लेकिन अगर आप चाहें तो सीमित बजट में भी तमाम जगहों की सैर कर सकते हैं. भारत में ऐसी कई जगह हैं, जहां सिर्फ 10,000 रुपए में भी आराम से अच्छी खासी सैर की जा सकती है. यहां जानिए ऐसे ही कुछ शहरों के बारे में जहां आने वाले दिनों में आप घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं और जमकर आनंद ले सकते हैं.
ऋषिकेश
उत्तराखंड में मौजूद ऋषिकेश बेहद खूबसूरत जगह है. यहां आप कभी भी जा सकते हैं. ठहरने के लिए यहां आपको सस्ते और महंगे दोनों तरह के विकल्प मिल जाएंगे. आप अपनी मर्जी और बजट के हिसाब से जगह का चुनाव कर सकते हैं. ऋषिकेश में आप कैंपिंग, राफ्टिंग, बंजी जंपिंग वगैरह का आनंद ले सकते हैं. शहर में घूमने के लिए आपको यहां बस, शेयरिंग टैक्सी के साथ किराए पर स्कूटी का ऑप्शन भी मिल जाएगा.
वाराणसी
TRENDING NOW
वाराणसी भी ऐसी जगह है जहां आप 10,000 रुपए में अच्छी खासी ट्रिप कर सकते हैं. वाराणसी एक धार्मिक नगरी है. यहां आप काशी विश्वनाथ के अलावा तमाम अन्य मंदिरों में दर्शन कर सकते हैं. इसके अलावा गंगा आरती और गंगा घाट पर बैठकर सुकून के पल बिता सकते हैं. वाराणसी में भी आपको रहने के लिए बजट में कई होटल्स मिल जाएंगे, साथ ही खाना पीने के भी बजट में कई विकल्प आसानी से मिलेंगे.
मैक्लोडगंज
अगर आपको प्रकृति से प्यार है और किसी ऐसी जगह की तलाश में हैं, जहां आपको शांति और सुकून मिले तो आप मैक्लोडगंज जा सकते हैं. ये जगह धर्मशाला की बेहद खूबसूरत जगह है और बहुत शांत है. यहां खाने-पीने के शानदार कैफे, म्यूजियम, मंदिर और एडवेंचर करने के लिए ट्रेकिंग एक्टिविटी मिल सकती है.
कोडईकनाल
तमिलनाडु के पास एक जगह है कोडईकनाल. ये भारत का काफी प्रसिद्ध हिल स्टेशन है. ये हिल स्टेशन राजकुमारी के नाम से भी प्रसिद्ध है. यहां आप खूबसूरत झीलों, सुंदर ट्रैक, देवदार के जंगलों और रोलिंग पहाडियों का दृश्य देख सकते हैं. यहां होटल में रुकने और खाने पीने का खर्च भी बहुत ज्यादा नहीं है.
दार्जलिंग
अगर आपको घुमक्कड़ी का शौक है तो दार्जलिंग के बारे में भी आपने जरूर सुना होगा. प्रकृति की गोद में बसे इस हिल स्टेशन की सैर भी आप बजट में रहकर कर सकते हैं. यहां आपको चाय के बागानों के साथ टॉय ट्रेन का भी मजा मिल सकता है. इसके अलावा टाइगर हिल्स पर सूर्योदय का नजारा भी देखने लायक होता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:03 PM IST