77th Independence Day: फहराने के बाद राष्ट्रध्वज का क्या करें? जानिए Flag को फोल्ड और उतारने के नियम
How to dispose Indian National flag: National Flag यानी तिरंगे को उतारने और Dispose के कुछ नियम हैं. अगर नहीं तो नीचे दिए गए नियमों को करें फॉलो.
How to dispose Indian National flag respectfully post celebration: 15 अगस्त...देश का हर नागरिक बड़े ही जोरो-शोर से इसे सेलिब्रेट करता है. इसे सेलिब्रेट करने के लिए कुछ लोग अपने घर पर तिरंगा भी फहराते हैं… तो कुछ इसे अपने घर, ऑफिस, कार या बाइक पर भी लगाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं इस तिरंगे का सेलिब्रेशन के बाद करना क्या चाहिए है? Independence Day का सेलिब्रेशन ओवर होते ही, कुछ लोग तिरंगे को इधर-उधर सड़कों पर फेंक देते हैं. लेकिन ऐसा करना National Flag की इंसल्ट है.
National Flag को उतारने और डिस्पोज करने के कुछ नियम हैं
क्या आप जानते हैं कि National Flag यानी तिरंगे को उतारने और Dispose के कुछ नियम हैं. अगर नहीं तो नीचे दिए गए नियमों को करें फॉलो.
यहां देखें वीडियो
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
सेलिब्रेशन के बाद पूरे नियम, आदर-सम्मान के साथ उतारे Flag
National Flag का क्या करना है इस पर Ministry of Culture की तरफ से कुछ साल पहले गाइडलाइन जारी की गई थी.
1) सबसे पहले झंडे को उतारकर Horizontal Mode में रखें.
2) इसके बाद सफेद पट्टी को ऐसे मोड़ें कि केसरिया और हरे रंग की धारियों के साथ सिर्फ अशोक चक्र दिखाई दे.
3) अब फोल्ड किए गए Flag को पूरे आदर-सम्मान के साथ किसी ऐसी जगह पर रख दें, जहां इसे कोई नुकसान न पहुंचे.
अगला सवाल ये आता है कि अगर झंडा गंदा हो जाए या कट-फट जाए, तो क्या करें?
आसान है...ज्यादा से ज्यादा कोशिश करें कि झंडे को कोई नुकसान न हो, लेकिन फिर भी कोई नुकसान पहुंच गया है तो Ministry of Culture के Flag code of India के मुताबिक, उस झंडे को प्राइवेट तरीके से यानि एकांत में जाकर नष्ट कर दें. साथ ही इसे पानी में भी विसर्जित कर सकते हैं.
अब सवाल आता है कि Flag की अगर कोई Disrespect करता है, तो क्या उसे कोई सजा होगी?
जी हां...अगर आपने झंडे की इंसल्ट की है, तो उस पर आपको सजा होगा. यानी...कोई भी व्यक्ति अगर तिरंगे को पब्लिकली जलाता है, गंदा करता है, कुचलता है या नियम के खिलाफ जाकर ध्वजारोहण करते हुए पाया जाता है, तो उसे 3 साल की जेल या जुर्माने या दोनों की सजा हो सकती है.
इन सभी बातों को नोट करके आप अपने Independence Day को धूम-धाम से सेलिब्रेट कर सकते हैं.
05:43 PM IST