Travel Tips: घुमक्कड़ों के लिए 5 स्मार्ट तरीके, इन्हें करेंगे फॉलो तो शौक भी होगा पूरा और बजट की नहीं होगी चिंता
कई बार लोग बजट की दिक्कत के चलते घूमने का शौक पूरा नहीं कर पाते हैं. लेकिन अगर आप स्मार्ट तरीके से इसकी प्लानिंग करेंगे, तो आप बगैर बजट गड़बड़ाए अपने शौक को आसानी से पूरा कर सकते हैं.
घुमक्कड़ों के लिए 5 स्मार्ट तरीके, इन्हें करेंगे फॉलो तो शौक भी होगा पूरा और बजट की नहीं होगी चिंता
घुमक्कड़ों के लिए 5 स्मार्ट तरीके, इन्हें करेंगे फॉलो तो शौक भी होगा पूरा और बजट की नहीं होगी चिंता
घूमने के शौकीन तो बहुत से लोग होते हैं, लेकिन इस शौक को पूरा कम लोग ही कर पाते हैं. कारण, कई बार जरूरतों को पूरा करने के लिए शौक को भूलना पड़ता है. ट्रिप को प्लान करने में अच्छा खासा पैसा लग जाता है. लेकिन रोज की जिम्मेदारियों के बीच माइंड को भी रिलैक्स करने की जरूरत होती है. ऐसे में थोड़ा बहुत घूमना भी जरूरी होता है. इन स्थितियों के बीच आपको स्मार्ट तरीके से सोचना होगा, जिससे आपका घूमने का शौक भी पूरा हो जाए और आपका बजट भी न गड़बड़ाए. आइए आपको बताते हैं इसके बारे में.
घूमने का शौक तो हर किसी को होता है, लेकिन तमाम लोग ये शौक इसलिए पूरा नहीं कर पाते क्योंकि इसमें अच्छा खासा फंड खर्च हो जाता है. लेकिन अगर आप चाहें तो कम बजट में भी अपने इस शौक को आसानी से पूरा कर सकते हैं. आपको बस इसके लिए स्मार्ट प्लानिंग करनी होगी. स्मार्ट प्लानिंग यानी हर स्टेप पर ये समझना पड़ेगा कि कहां और कैसे आप अपने खर्च को कम कर सकते हैं. यहां जानिए वो 5 तरीके जो आपकी ट्रिप को बहुत किफायती दामों में पूरा कराने में मददगार होंगे.
एकदम से घूमने का प्लान न बनाएं
कभी भी कोई ट्रिप अचानक से प्लान न करें. इससे अक्सर आपका बजट गड़बड़ाता है. बेहतर है कि साल में एक या दो ट्रिप को लेकर प्लानिंग करें. ये कब करनी है, कहां करनी है और वहां के लिए कितना बजट चाहिए होगा. इसका कैलकुलेशन का आइडिया लें. अपनी इनकम में से थोड़ा पैसा हर महीने अपनी ट्रिप के लिए भी जरूर निकालें. ताकि जब आप घूमने जाएं, तो आप पर आर्थिक बोझ एकदम से न पड़े. उस समय आपका वो पैसा आपकी ट्रिप को बहुत आसान कर देगा.
आउट सीजन का समय
TRENDING NOW
2 किलो सीएनजी और 200 किमी की रेंज...पेट्रोल का बचेगा पैसा! इस शहर में शुरू हुई Freedom 125 की डिलिवरी
ITR Refund में गलती से आ गए ज्यादा पैसे? ज्यादा खुश ना हों, तुरंत कर दें वापस, वरना हो जाएगी बड़ी मुसीबत
इस ट्रेन में पिछले 29 साल से मिल रहा है फ्री खाना, यात्री साथ लेकर चलते हैं बर्तन, मेन्यू में कढ़ी,चावल
रिटेल इन्वेस्टर पैसा लगाने के लिए हो जाएं तैयार! आ गया सही समय; इन सेक्टर पर मार्केट एक्सपर्ट नीलेश शाह बुलिश
ज्यादातर टूरिस्ट प्लेस पीक सीजन में महंगे हो जाते हैं और आउट सीजन में सस्ते होते हैं. आप घूमने की प्लानिंग आउट सीजन में करें. इससे आपका वहां घूमने का खर्च काफी कम हो जाएगा. इसके अलावा भीड़ कम होने से आप ज्यादा से ज्यादा जगहों को आसानी से एक्सप्लोर कर सकेंगे.
एडवांस टिकट की बुकिंग
आप जहां भी जाना चाहते हैं, वहां की टिकट की बुकिंग पहले से करवाएं, इससे आपको टिकट सस्ती मिल जाती है. अगर फ्लाइट की बजाय ट्रेन से जाएंगे, तो सफर सस्ते में निपट जाएगा. अपने बजट के हिसाब से आप बुकिंग करवा सकते हैं.
ध्यान से करें होटल का चुनाव
होटल के लिए पहले से इंटरनेट पर जानकारी निकाल लें. उन होटल्स का चुनाव करें, जो कम रेट में हों और अच्छी सर्विस और सुरक्षा देते हों. अगर दोस्तों के साथ प्लान कर रहे हैं, तो किसी धर्मशाला में भी रुक सकते हैं. होटल की तुलना में धर्मशाला सस्ती मिल जाती है. इसके अलावा तमाम शहरों में हॉस्टल के भी विकल्प होते हैं, जहां आप जब तक रुकना चाहें, रुक सकते हैं. इसके लिए बहुत पैसे भी खर्च नहीं होते.
स्थानीय खाना खाएं
खाने के तमाम शौक पूरे करने के बजाय, स्थानीय खाना खाएं. ये खाना आपको सस्ता भी पड़ेगा और आपको कुछ नया भी खाने को मिलेगा. इसके अलावा सफर के दौरान कुछ स्नैक्स अपने साथ जरूर रखें. भूख लगने पर ये आपके लिए मददगार होगा और आपके खर्चों को नियंत्रित करेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:12 PM IST