मोबाइल फोन का SIM Card ही बन जाएगा MicroSD कार्ड, ये कंपनी ला रही है स्पेशल सिम
SIM Card: डुअल कार्ड में एक तरफ सिम कार्ड टेक्नोलॉजी होगी तो दूसरी तरफ माइक्रोएसडी कार्ड की टेक्नोलॉजी होगी. इसमें स्टोरेज टेक्नोलॉजी वह नहीं होगी जो अब तक मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनियां इस्तेमाल करती हैं.
कई प्रीमियम स्मार्टफोन में तो माइक्रोएसडी कार्ड के स्लॉट ही नहीं हैं. (रॉयटर्स)
कई प्रीमियम स्मार्टफोन में तो माइक्रोएसडी कार्ड के स्लॉट ही नहीं हैं. (रॉयटर्स)
SIM Card: कितना अच्छा हो कि आपके मोबाइल फोन (mobile phone) में लगा सिमकार्ड (SIM Card) माइक्रोएसडी कार्ड (MicroSD) कार्ड का भी काम करने लगे. जी हां, अब आने वाले दिनों में यह हकीकत भी होने वाला है. दरअसल, चीन की मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी शाओमी (Xiaomi) एक ऐसे ही सिमकार्ड को डेवलप कर रही है जो सिमकार्ड के साथ माइक्रोएसडी कार्ड का भी काम करेगा. इससे आपके स्मार्टफोन में एक्स्ट्रा स्पेस की गुंजाइश बढ़ जाएगी. हाल में कई प्रीमियम स्मार्टफोन में तो माइक्रोएसडी कार्ड के स्लॉट ही नहीं हैं. उदाहरण के लिए iPhone 11 और Google Pixel 4 में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट नहीं हैं.
शाओमी ने इस स्पेशल कार्ड का हाल में पेटेंट कराया है. भविष्य में अगर स्मार्टफोन में एसडी कार्ड के स्लॉट नहीं होंगे तो सिमकार्ड ही एसडी कार्ड का काम करेंगे. गिजमोचाइना की खबर के मुताबिक, लीक हुई तस्वीरों को लेकर कहा गया है कि शाओमी के डुअल कार्ड में एक तरफ सिम कार्ड टेक्नोलॉजी होगी तो दूसरी तरफ माइक्रोएसडी कार्ड की टेक्नोलॉजी होगी.
(रॉयटर्स)
TRENDING NOW
इसमें स्टोरेज टेक्नोलॉजी वह नहीं होगी जो अब तक मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनियां इस्तेमाल करती हैं. इसकी पूरी संभावना है कि यह खास सिमकार्ड का इस्तेमाल सिर्फ शाओमी और रेडमी (Redmi) डिवाइस में ही हो सकेगा.
अगर सबकुछ पेटेंट के मुताबिक चला तो आने वाले समय में इस तरह के सिमकार्ड को लेकर कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए. हालांकि सबकुछ इस पर भी निर्भर करेगा कि आने वाले समय में अधिकांश मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली कंपनियां किस तरह की टेक्नोलॉजी के ट्रेंड को अपनाती हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
अब नए ट्रेंड को लेकर अभी इंतजार ही करना होगा. इस तरह के सिम के अलावा ई-सिम की भी चर्चा हुई है. शुरुआत में मोबाइल फोन में अधिकांश हैंडसेट सिंगल सिम कार्ड वाले आते थे, जो बाद में डुअल आने लगे.
10:46 AM IST