Xiaomi Redmi 8A Dual की 18 फरवरी को पहली सेल, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
Xiaomi का लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Redmi 8A Dual की पहली सेल कल यानी 18 फरवरी को शुरू हो रही है. यूजर्स कल इस फोन को सस्ते में खरीद पाएंगे. बता दें शाओमी के नए Redmi 8A Dual और Redmi 8A स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशंस करीब-करीब एक जैसी ही हैं.
Redmi 8A Dual की पहली सेल कल यानी 18 फरवरी को शुरू हो रही है.
Redmi 8A Dual की पहली सेल कल यानी 18 फरवरी को शुरू हो रही है.
Xiaomi का लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Redmi 8A Dual की पहली सेल कल यानी 18 फरवरी को शुरू हो रही है. यूजर्स कल इस फोन को सस्ते में खरीद पाएंगे. बता दें शाओमी के नए Redmi 8A Dual और Redmi 8A स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशंस करीब-करीब एक जैसी ही हैं. Xiaomi Redmi 8A Dual स्मार्टफोन की भारत में शुरुआती कीमत 6499 रुपए है.
फोन की कीमत
कंपनी का दावा है कि Redmi 8A Dual स्मार्टफोन Redmi 8A से ज्यादा बेहतर है. स्मार्टफोन के 2GB RAM + 32GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 6499 रुपए है. वहीं, 3GB RAM + 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपए है.
कल से होगी सेल
नया Xiaomi Redmi 8A Dual स्मार्टफोन की सेल कल दोपहर 12 बजे Amazon India और mi.com पर पेश की जाएगी. यह स्मार्टफोन Xiaomi के ऑफलाइन Mi स्टोर पर भी ऑफलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन सी ब्लू, स्काई व्हाइट और मिडनाइट ग्रे में लॉन्च किया गया है.
TRENDING NOW
फोन की बैटरी
आपको बता दें कि Xiaomi Redmi 8A Dual फोन वाईफाई कॉलिंग से साथ आया है. इस फोन में नया और X ग्रिप डिजाइन भी दिया गया है. इसके साथ ही स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है.
चार्जिंग सपोर्ट
फोन में USB Type-C पोर्ट और 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है. इस फोन में शाओमी को ड्यूल-सिम कार्ड स्लॉट दिया है. इस फोन में माइक्रोएसडी कार्ड का स्लॉट दिया गया है. Redmi 8A Dual स्मार्टफोन Android 9 Pie OS के साथ लॉन्च किया गया है.
फोन का डिस्प्ले
Redmi 8A Dual स्मार्टफोन में 6.22-इंच की डॉट नॉच डिस्प्ले दी है जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है. इस डिस्प्ले का रेज्यूलेशन HD+ है जिसे Corning Gorilla Glass 5 की प्रोटेक्शन दी गई है. Redmi 8A Dual स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 439 SoC चिपसेट दिया गया है. इस फोन के बाक में 12-MP Sony IMX 363 सेंसर दिया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
फोन का कैमरा
फोन का कैमरा भी काफी शानदार है. बता दें फोन में सेकेंडरी कैमरा सेसर 2-मेगापिक्सल का है. इसके साथ ही फ्रंट की बात करें तो यहां 8-MP AI सेल्फी कैमरा मिलता है. Redmi 8A Dual का फ्रंट और बैक कैमरा AI पोर्टेड मोड के साथ आता है.
06:22 PM IST