₹10000 से कम के बजट में ये हैं धांसू स्मार्टफोन, फीचर्स और कैमरा जबरदस्त
Xiaomi, Realme और Samsung सहित कई ब्रांड 10 हजार रुपये से कम के बजट वाले ढेरों फोन के साथ बाजार में हैं. आप इसमें कुछ अच्छे स्मार्टफोन का चुनाव कर सकते हैं, जो आपकी जरूरतों को पूरा करता हो.
भारतीय स्मार्टफोन बाजार में जबरदस्त कॉम्पिटीशन देखने को मिलता है. (रॉयटर्स)
भारतीय स्मार्टफोन बाजार में जबरदस्त कॉम्पिटीशन देखने को मिलता है. (रॉयटर्स)
आज सबसे ज्यादा बजट स्मार्टफोन की डिमांड है. Xiaomi, Realme और Samsung जैसे ब्रांड के बीच भारतीय स्मार्टफोन बाजार में जबरदस्त कॉम्पिटीशन देखने को मिलता है. ऐसे में 10000 रुपये के बजट में बाजार में ढेरों स्मार्टफोन हैं. ऐसे में फोन का सलेक्शन करना आसान नहीं होता है. हम यहां कुछ ऐसे स्मार्टफोन की बात कर रहे हैं जिन्हें 10 हजार रुपये से कम कीमत में खरीदा जा सकता है.
Xiaomi Redmi Note 8
न्यू रेडमी नोट 8 स्मार्टफोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ 9,999 रुपये से शुरू होता है. आप 12,999 रुपये में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ टॉप मॉडल भी खरीद सकते हैं. स्मार्टफोन के मुख्य अट्रैक्शन है 48-मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा, फुल एचडी डिस्प्ले, 18W फास्ट चार्जिंग और भी बहुत कुछ. 10 हजार रुपये के बजट में इस फोन को खरीदा सकते हैं.
Realme 5
Realme का एक नया स्मार्टफोन Realme 5 में बेहद दमदार 5,000mAh की बैटरी है. इसमें रीयर में चार कैमरों का सेटअप है. यह 4GB रैम और 128GB स्टोरेज तक स्नैपड्रैगन 665 SoC पर ऑपरेट करता है. ये सभी फीचर्स इसे 10,000 रुपये से कम कीमत वाले बेहतरीन स्मार्टफोन में से एक बनाते हैं. आप इसे अमेजन पर 9428 रुपये में खरीद सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सैमसंग गैलेक्सी M10s
यह स्मार्टफोन गैलेक्सी M10 की जगह पर लॉन्च किया गया है. गैलेक्सी M10s में 4,000mAh की बैटरी, 13-मेगापिक्सल का मेन रीयर कैमरा, 5-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ आता है. इसमें 6.4 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले है. आप इसे 9,499 रुपये में खरीद सकते हैं.
सैमसंग गैलेक्सी A10s
सैमसंग गैलेक्सी A10s में 6.20 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है. यह एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है. इसमें 4,000mAh बैटरी है. यह फोन डुअल रीयर कैमरा सेटअप और 32GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है जिसे 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह ब्लू, ग्रीन, रेड और ब्लैक रंगों में उपलब्ध है. आप इसे 9,490 रुपये में खरीद सकते हैं.
Realme 3i
हाल ही में लॉन्च हुई Realme 3i 10,000 रुपये से कम कीमत के बेहतरीन स्मार्टफोन में से एक है. इसके दो वैरिएंट हैं. एक 3GB रैम मॉडल 7,999 रुपये में और दूसरा 4GB रैम मॉडल 9,999 रुपये में उपलब्ध है. ये स्मार्टफोन डायमंड-बैक फिनिश, डुअल रियर कैमरा, मीडियाटेक हेलियो P60 SoC और एंड्रॉयड पाई OS के साथ आता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
LG W30
LG W30 में 6.26 इंच की एचडी+ स्क्रीन है. इसमें एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी 22 चिपसेट है. यह SoC 3GB रैम+ 32GB इंटरनल स्टोरेज से लैस स्मार्टफोन है. वाइड-एंगल लेंस के साथ 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी शूटर है. इसे 12-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर और 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर के साथ जोड़ा गया है. सेल्फी के लिए स्मार्टफोन 16-मेगापिक्सल का कैमरा है. इसे अमेजन पर 7999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम 2
असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम 2 में 5,000mAh की बड़ी बैटरी और स्नैपड्रैगन 660 SoC मौजूद है, जो काफी शक्तिशाली है. आपको 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली 6.26-इंच की बड़ी डिस्प्ले में भी उपलब्ध है. अमेजन पर यह 7599 रुपये में उपलब्ध है.
04:00 PM IST