होम » टेक्नोलॉजी » ये कंपनी सिर्फ 29,999 रुपये में दे रही 50 इंच 4K स्मार्ट टीवी, फीचर्स हैं जबरदस्त
ये कंपनी सिर्फ 29,999 रुपये में दे रही 50 इंच 4K स्मार्ट टीवी, फीचर्स हैं जबरदस्त
Xiaomi: इस टीवी को भारत में सबसे सस्ते 4K smart TV में से एक बताया जा रहा है. टीवी के फीचर्स और डिजाइन बेहद आकर्षक हैं. शाआोमी ने भारतीय टीवी बाजार में बड़े ब्रांड को जबरदस्त टक्कर दे रही है.
यह स्मार्ट टीवी प्लास्टिक बॉडी है. टीवी का वजन 10.7 किलोग्राम है. (photo - mi.com)
यह स्मार्ट टीवी प्लास्टिक बॉडी है. टीवी का वजन 10.7 किलोग्राम है. (photo - mi.com)
चीन की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी शाओमी (Xiaomi) भारतीय टीवी बाजार में भी धमाल मचा रही है. कंपनी सिर्फ 29,999 रुपये में ही 4K टेक्नोलॉजी वाली 50 इंच टीवी की पेशकश कर रही है. कंपनी के इस टीवी का मॉडल है-Xiaomi Mi TV 4X 50. इस टीवी को सबसे सस्ते 4K smart TV में से एक बताया जा रहा है. टीवी के फीचर्स और डिजाइन बेहद आकर्षक हैं. शाआोमी ने भारतीय टीवी बाजार में बड़े ब्रांड को जबरदस्त टक्कर दे रही है.
टीवी में मौजूद फीचर्स
- यह स्मार्ट टीवी प्लास्टिक बॉडी है. टीवी का वजन 10.7 किलोग्राम है.
- इसमें 4K Ultra-HD Display है, जिससे हाई क्वालिटी पिक्चर का एक्सपीरियंस होगा
- टीवी में Dolby™+ DTS-HD® टेक्नोलॉजी है जो बेहद उम्दा क्वालिटी साउंड देता है
- इसमें पावरफुल 20 वाट (10W x 2) स्पीकर्स हैं
- यह टीवी PatchWall 2.0 से लैस है जिससे आप बिना सब्सक्रिप्शन भी कुछ न्यूज चैनल देख सकते हैं
- यह Android Pie 9.0 बेस्ड टीवी है. इसमें Chromecast इनबिल्ट है
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
- चाहें तो आप इस टीवी में डेटा सेव भी कर सकते हैं. इसमें Data Saver तकनीक भी है
- यह टीवी Google Assistant के साथ आता है जिससे आप वॉयस के जरिए कई टास्क दे सकते हैं
- टीवी में 64 bit Quad-core A53 प्रोसेसर है. इसमें 2जीबी रैम और 8जीबी स्टोरेज भी है
इस टीवी में एक खास बात यह है कि इसमें Netflix और Amazon Prime Video सपोर्ट भी मौजूद है. इसमें ब्लुटूथ 4.2 (Bluetooth 4.2) वर्जन है. इसमें 2.4GHz / 5GHz कैपिसिटी पर Wi-Fi की सुविधा भी मौजूद है.
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Mon, Dec 02, 2019
03:34 PM IST
03:34 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़