108MP कैमरा वाला स्मार्टफोन Mi MIX 4 सितंबर में लॉन्च कर सकती है Xiaomi, ये हो सकते हैं फीचर्स
Xiaomi: खबरों में दावा किया जा रहा है कि 108 मेगापिक्सल वाले इस स्मार्टफोन में AMOLED 2K HDR10+ डिस्प्ले होगा. कीमत को लेकर अभी स्थिति कुछ साफ नहीं है.
इसमें 4,500एमएएच की बैटरी लगी होगी. यह बैटरी 30W फास्ट चार्जिंग के साथ होगी.(रॉयटर्स)
इसमें 4,500एमएएच की बैटरी लगी होगी. यह बैटरी 30W फास्ट चार्जिंग के साथ होगी.(रॉयटर्स)
चीन की दिग्गज स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शाओमी MIX सीरीज के नए स्मार्टफोन Mi MIX 4 को अगले महीने लॉन्च कर सकती है. बीजीआर की खबर के मुताबिक इसमें 108 मेगापिक्सल का कैमरा होगा. बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में क्वाड-कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 108-मेगापिक्सल के अलावा एक 16-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस, 12-मेगापिक्सल का सेंसर और चौथा Periscope लेंस होगा.
बीजीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन के लॉन्च होने से पहले कुछ जानकारियां लीक हुई हैं. इसके मुताबिक, इस स्मार्टफोन में कर्व्ड डिस्प्ले होगी, जो 2K रिजॉल्यूशन सपोर्ट से लैस होगी. Mi MIX 4 में 12GB रैम होगी और 1TB तक स्टोरेज क्षमता होगी. बैटरी बैकअप भी शानदार होने की खबर हैं, क्योंकि इसमें 4,500एमएएच की बैटरी लगी होगी. यह बैटरी 30W फास्ट चार्जिंग के साथ होगी. इसमें आपको वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है.
खबरों में दावा किया जा रहा है कि 108 मेगापिक्सल वाले इस स्मार्टफोन में AMOLED 2K HDR10+ डिस्प्ले होगा. कीमत को लेकर अभी स्थिति कुछ साफ नहीं है. बताया यह भी जा रहा है कि यह स्मार्टफोन 5जी वेरिएंट में भी बाजार में दस्तक दे सकता है. अधिक मेगापिक्सल कैमरे वाले स्मार्टफोन के बाजार में बड़ी तेजी से कॉम्पिटिशन बढ़ रहा है. रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 855+ चिपसेट मौजूद हो सकता है.
09:20 PM IST