Xiaomi ने लॉन्च किया पहला 5G स्मार्टफोन, जानें Mi Mix3 के फीचर्स और कीमत के बारे में
एमआई मिक्स-3 को 6 जीबी, 8 जीबी और 8 जीबी 256 स्टोरेज वाले तीन वेरियंट में लॉन्च किया गया है.
शाओमी ने अपने स्मार्टफोन एमआई मिक्स-3 में 4 कैमरे और 10 जीबी रैम दी है.
शाओमी ने अपने स्मार्टफोन एमआई मिक्स-3 में 4 कैमरे और 10 जीबी रैम दी है.
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने आखिरकार स्मार्टफोन की 5वीं पीढ़ी से पर्दा उठा दिया है. कंपनी ने 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है. एमआई मिक्स-3 नाम के इस 5-जी स्मार्टफोन के चीन में एक भव्य समारोह में लॉन्च किया गया. एमआई मिक्स-3 में पहली बार ऐसे फीचर्स शामिल किए गए हैं, जो अभी तक किसी अन्य स्मार्टफोन में नहीं हैं. 4 कैमरे वाले इस फोन में 10 जीबी रैम दी गई है. शाओमी के प्रेसिडेंट लिन बिन ने एक ईवेंट में इस फोन को लॉन्च किया.
Mi Mix3 की कीमत
एमआई मिक्स-3 को 6 जीबी, 8 जीबी और 8 जीबी 256 स्टोरेज वाले तीन वेरियंट में लॉन्च किया गया है. 6 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत 3,299 चीनी युआन रखी गई है. भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत करीब 35 हजार रुपये होती है.
वहीं एमआई मिक्स-3 के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 3,599 चीनी युआन (करीब 38,000 रुपये) और 8 जीबी रैम में 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 3,999 चीनी युआन (करीब 42,000 रुपये) तय की गई है. एमआई मिक्स-3 का एक स्पेशल वेरियंट भी लॉन्च किया गया. इसमें 10 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज क्षमता है. शिओमी ने इसकी कीमत 4,999 युआन (लगभग 53,000) तय की है.
TRENDING NOW
Mi Mix3 के स्पेसिफिकेशन
शिओमी ने अपने नए एमआई मिक्स-3 स्मार्टफोन में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस ओएलईडी डिस्प्ले दी है. इस डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है. डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड ओरियो 8.1 आधारित MIUI 10 को शामिल किया है. एम मिक्स-3 में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर है. ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 630 जीपीयू दिया गया है.
4 कैमरे वाला फोन
शाओमी ने Mi Mix 3 में चार कैमरे दिए हैं. दो कैमरे फ्रंट में और दो पीछे. सेल्फी कैमरा 24 मैगापिक्सल का है.
एक 12 मेगापिक्सल और दूसरा भी 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस वाला है. दोनों कैमरे में एआई का सपोर्ट और साथ में फ्लैश लाइट दी गई है. फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, 3850mAh की बैटरी, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग दी गई है.
03:38 PM IST