1 रुपये में आपका हो जाएगा Redmi K20 स्मार्टफोन, आपको ऐसे करनी होगी खरीदारी
Xiaomi : चीन की मोबाइल कंपनी शाओमी अपनी वेबसाइट पर इन दिनों Diwali With Mi नाम से फेस्टिवल सेल चला रही है. कंपनी ने इसी पर 1 रुपये में स्मार्टफोन का फ्लैश सेल लगाई है.
आप 1 रुपये में Mi Rechargeable LED Lamp भी फ्लैश सेल में खरीद सकते हैं.(जी बिजनेस)
आप 1 रुपये में Mi Rechargeable LED Lamp भी फ्लैश सेल में खरीद सकते हैं.(जी बिजनेस)
स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं तो जरा ठहरिये. आप तो अपनी बजट के मुताबिक स्मार्टफोन खरीदने के लिए तैयार होंगे. लेकिन अगर आपको 21999 रुपये का फोन मात्र 1 रुपये में मिल जाए तो आपके लिए यह सोने पे सुहागा से कम नहीं होगा. यह कोई मजाक नहीं है, बल्कि हकीकत है. चीन की मोबाइल कंपनी शाओमी अपनी वेबसाइट पर इन दिनों Diwali With Mi नाम से फेस्टिवल सेल चला रही है. कंपनी ने इसी पर 1 रुपये में स्मार्टफोन की फ्लैश सेल लगाई है.
1 रुपये के सेल में है क्या
शाओमी ने अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म mi.com पर Diwali With Mi सेल में Redmi K20 का 1 रुपये में फ्लैश सेल लगाई है. यह सेल शाम के ठीक 4:00 बजे लगती है. कस्टमर को इस सेल के लिए काफी एक्टिव होकर खरीदारी करनी होती है. आपको बता दें, इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 21,999 रुपये है. यह स्मार्टफोन 6जीबी+64 जीबी वेरिएंट में है. यानी आप इसे फोन को महज 1 रुपये में भी खरीद सकते हैं.
#DiwaliWithMi Ka sabse bada dhamaka!
— Mi India for #MiFans (@XiaomiIndia) September 29, 2019
The #Re1Sale on https://t.co/D3b3QtmvaT everyday at 4PM.
Get #RedmiK20 6GB+64GB(Glacier Blue) for just Re 1 at the #Re1Sale
Mi fans, are you ready for this flash sale? pic.twitter.com/C626ZfvcLD
1 रुपये में और भी बहुत कुछ
इस फ्लैश सेल में आप Redmi K20 स्मार्टफोन के अलावा Mi Smart Band 4, Mi A3 और Mi Soundbar भी महज 1 रुपये में खरीद सकते हैं. इस सेल में Redmi K20 के 20 यूनिट, Smart Band के 50 यूनिट, Mi A3 के 20 यूनिट और Soundbar के 50 यूनिट की बिक्री एक सेल में होगी. इसके अलावा आप 1 रुपये में Mi Rechargeable LED Lamp भी फ्लैश सेल में खरीद सकते हैं.
04:45 PM IST