Xiaomi स्मार्टफोन यूजर्स के लिए जरूरी खबर, कंपनी ने दी डेटा कलेक्शन पर यह सफाई
Xiaomi : यह क्लेरिफिकेशन उन खबरों के बाद आया है, जिनमें कहा गया है कि कंपनी का एमआई (Mi) ब्राउजर गैर जरूरी जानकारियां कलेक्ट करता है और डेटा को दूसरे देशों में भेजता है.
भारतीय यूजर्स के सारे डेटा को लोकल लेवल पर भारत में ही अमेजन वेब सर्विसेज के सर्वर में कलेक्ट किया जाता है.(रॉयटर्स)
भारतीय यूजर्स के सारे डेटा को लोकल लेवल पर भारत में ही अमेजन वेब सर्विसेज के सर्वर में कलेक्ट किया जाता है.(रॉयटर्स)
अगर आप शाओमी (Xiaomi) के डिवाइस यूज करते हैं तो आपके लिए डेटा से जुड़ी यह जरूरी खबर है. स्मार्टफोन बनाने वाली चीन की कंपनी शाओमी ने कहा कि वह यूजर्स की प्राइवेसी बेहद गंभीरता से लेती है और उसका ब्राउजर (Mi Browser) बिना लोगों की सहमति के कोई भी डेटा कलेक्ट नहीं करती है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, यह क्लेरिफिकेशन उन खबरों के बाद आया है, जिनमें कहा गया है कि कंपनी का एमआई (Mi) ब्राउजर गैर जरूरी जानकारियां कलेक्ट करता है और डेटा को दूसरे देशों में भेजता है.
शाओमी इंडिया (Xiaomi india) के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन (Manu Kumar Jain) ने कहा कि यह गलत है और सच नहीं है. शाओमी एक इंटरनेट कंपनी (Internet company) के तौर पर यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर बेहद गंभीर है और इसका पूरा ध्यान रखती है. एमआई ब्राउजर दुनिया के किसी भी दूसरे टॉप ब्राउजर के बराबर प्रोटोकॉल को फॉलो करता है.
उन्होंने कहा कि कंपनी यूजर्स के ऐसे किसी भी डेटा को कलेक्ट नहीं करती है, जिसके लिए यूजर्स ने स्पष्ट रूप से परमिशन या सहमति नहीं दी है. जैन ने कहा कि ब्राउजर के इनकॉग्निटो मोड में सारे डेटा पूरी तरह से एन्क्रिप्टेड और अननेम रहते हैं. ऐसे में एमआई ब्राउजर कभी नहीं जान पाएगा कि आप इनकॉग्निटो मोड में क्या ब्राउज करते हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय यूजर्स के सारे डेटा को लोकल लेवल पर भारत में ही अमेजन वेब सर्विसेज के सर्वर में कलेक्ट किया जाता है.
TRENDING NOW
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
बता दें, शाओमी ने भारत में बीते कुछ सालों में अपने कारोबार में काफी आगे जा चुकी है. इसने भारत में टॉप ब्रांड सैमसंग को भी कई बार पटकनी दी है. शाओमी की भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में आज के समय में बड़ी हिस्सेदारी है. कंपनी ने इस विवाद पर अपनी सफाई भारतीय यूजर्स को ध्यान में रखते हुए दी है.
10:55 AM IST