आपके iPhone में नहीं आया नया iOS अपडेट? बस ऑन कर लें ये 1 सेटिंग, तुरंत मिलेंगे सारे फीचर्स
Apple iOS 26 Update: Apple ने अपना iOS 26 अपडेट रिलीज कर दिया है. लेकिन रिलीज होने के कई दिनों बाद भी ये iPhone यूजर्स को नहीं मिला है. अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो नीचे दी गई एक सेटिंग से आप भी नया अपडेट इस्तेमाल कर पाएंगे. चेक करें स्टेप्स.
)
05:36 PM IST
Apple iOS 26 Update: Apple ने जैसे ही नया ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट अनाउंस किया तो ये सभी को नहीं मिला. नया अपडेट केवल पहले के ही कुछ बीटा यूजर्स को डाउनलोड करने का मौका मिला. वो भी Apple Developer Program को $99 सब्सक्रिशन देने के बाद. पब्लिक बीटा केवल उन यूजर्स को मिला जिन्होंगे Apple Public Beta Software Program में एनरॉल किया. लेकिन ये भी उन्हें कुछ दिनों के बाद मिला. इन दिनों iPhone यूजर्स को नए बदलाव को टेस्ट करने के लिए ज्यादा दिनों का इंतजार करने की जरूरत नहीं है.
कई यूजर्स के फोन में नया iOS 26 अपडेट आ चुका है, लेकिन कुछ यूजर्स को अभी तक अपडेट नहीं मिला है. अगर आप भी उन्हीं यूजर्स में से हैं, जिनके फोन में अभी तक अपडेट नहीं आया है? तो उसके लिए अपने फोन में तुंरत एक सेटिंग कर लें. आपको नया अपडेट मिल जाएगा.
क्या आपका फोन iOS 26 के लिए Compatible है?
- iPhone 16e
- iPhone 16
- iPhone 16 Plus
- iPhone 16 Pro
- iPhone 16 Pro Max
- iPhone 15
- iPhone 15 Plus
- iPhone 15 Pro
- iPhone 15 Pro Max
- iPhone 14
- iPhone 14 Plus
- iPhone 14 Pro
- iPhone 14 Pro Max
- iPhone 13
- iPhone 13 mini
- iPhone 13 Pro
- iPhone 13 Pro Max
- iPhone 12
- iPhone 12 mini
- iPhone 12 Pro
- iPhone 12 Pro Max
- iPhone 11
- iPhone 11 Pro
- iPhone 11 Pro Max
- iPhone SE (2nd generation and later)
iOS 26 Developer Beta अपडेट ये पहले ध्यान दें?
अपडेट डाउनलोड करने से पहले, ये ध्यान में जरूर रखें कि Apple आपको मेन iPhone पर iOS 26 बीटा अपडेट इंस्टॉल करने की सलाह नहीं देता है, इसलिए अगर आपके पास कोई सेकेंडरी (दूसरा) डिवाइस है, तो उसका इस्तेमाल करें.
TRENDING NOW
)
SIP से बनेंगे 'धनवान', समझें ₹10,000,₹20,000, ₹30,000 तक का पूरा रिटर्न चार्ट यहां!आधा भारत है इस कैलकुलेशन से बेखबर
)
गुरुग्राम में ये है 'अरबपतियों की गली'!यहां जमीन नहीं आसमान में बन रहे हैं 'महल'! पेंटहाउस भी इनके आगे फीके
)
विदेशी निवेशकों को ऐसा क्या पता चल गया कि इन 3 Defence Stocks में लगा दिया झोला भर पैसा, आपने खरीदा?
)
6 महीने से पोर्टफोलियो चमका रहा है ये NBFC Stock, बाजार बंद होने के बाद जारी किए दमदार नतीजे, 38% बढ़ा मुनाफा
)
सोने के सिक्कों पर सरकार की सख़्ती! ज्वेलर्स नहीं बना पाएंगे अपना Gold Coin, अब सिर्फ यहां बनेंगे क्वॉइन
)
भूलकर भी मत करना ये 7 गलतियां- झटके में SIP का पैसा हो जाएगा जीरो (0)! पहली और पांचवीं तो आधे भारतीय करते हैं
)
पर्सनल लोन की भारी-भरकम EMI ने कर दिया है परेशान? 1 डिसीजन से फटाक से घटेगी किस्त, देखता रह जाएगा बैंक
बीटा इंस्टॉल करने से पहले, आपको अपना iOS डिवाइस बैकअप कर लेना चाहिए. वरना आप iOS 18 अपडेट का डेटा खो सकते हैं.
कैसे करें iOS 26 अपडेट डाउनलोड
- सबसे पहले iPhone के Safari पर जाएं और developer.apple.com पर विजिट करें.
- अब मैन्यु आइकन पर क्लिक करके Account ऑप्शन पर जाएं.
- अब Apple Developer में Sign In करें और Apple Account में Credentials डालकर वहां डिवाइस पर आए two-factor authentication code को एंटर करें.
- अब top-left menu icon पर जाएं और Account पर क्लिक करें.
- अब लीगल टर्म्स को सब कुछ पढ़ने के बाद Agree करें.
- अब आपको ये डायरेक्ट पेमेंट स्क्रीन पर ले जाएगा, लेकिन आपको पेमेंट नहीं करनी है, क्विट करके Settings में चले जाएं.
- अब iPhone की सेटिंग्स में जाएं, सॉफ्टवेयर अपडेट पर क्लिक करें. अब आपको 4,5 स्टेप्स कम्प्लीट करने होंगे, फिर आपका iPhone रीस्टार्ट हो जाएगा.
- अब Settings ➝ General ➝ Software Update.
- Beta Updates पर क्लिक करें, अगर ऑप्शन नजर नहीं आ रहा है तो स्विच ऑफ करें और फिर से iOS अपडेट करें. अब वापस जाएं, हो जाएगा.
- ध्यान रहे नए सॉफ्टवेयर अपडेट के लिए फोन में स्टोरेज होनी चाहिए.
05:36 PM IST