अब आसानी से कर सकेंगे WhatsApp पर 2GB फाइल्स को शेयर, कंपनी लेकर आ रही है अमेजिंग फीचर
WhatsApp Update: यह फीचर Android वर्जन 2.22.8.5, 2.22.8.6 और 2.22.8.7 के लिए कम्पैटिबल है. यही नहीं, यह फीचर फिलहाल केवल दक्षिण अमेरिकी बीटा यूजर्स के लिए ही सीमित है.
WhatsApp Update: वाट्सऐप आए दिन अपने प्लेटफॉर्म पर ढ़ेरों अपडेट्स लेकर आती रहती है. ऐसे में कंपनी ने एडवांस फीचर्स के साथ लोगों को भी दिलचस्प एक्सपीरियंस दिया है. फिलहाल जिस फीचर पर कंपनी काम कर रही है, वो लोगों के बड़े काम का है. ये फिलहाल बीटा वर्जन के लिए उपलब्ध है. इस फीचर के आ जाने के बाद यूजर्स एक बार में ऐप के जरिए अपोजिट पार्टी को 2GB की फाइल शेयर कर सकेंगे. हाल ही में Meta के इस इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप में कई नए फीचर्स ऐड किए गए हैं. इसमें मैसेज रिएक्शन फीचर शामिल हैं.आइए जानते हैं इस फीचर से जुड़ी बाकी की जानकारी के बारे में.
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp बीटा यूजर फिलहाल 2GB की फाइल को ट्रांसफर कर सकते हैं. यह फीचर Android वर्जन 2.22.8.5, 2.22.8.6 और 2.22.8.7 के लिए कम्पैटिबल है. यही नहीं, यह फीचर फिलहाल केवल दक्षिण अमेरिकी बीटा यूजर्स के लिए ही सीमित है. ग्लोबली इस फीचर को पहले बीटा यूजर्स के लिए लाया जाएगा. इसके बाद इसके स्टेबल वर्जन को रोल आउट किया जा सकेगा.
अन्य ऐप्स को मिलेगा तगड़ा कॉम्पीटीशन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
व्हाट्सऐप का यह फीचर Android के साथ-साथ iOS यूजर के लिए भी रोल आउट किया जा सकता है. iOS यूजर के लिए फिलहाल व्हाट्सऐप पर एक बार में फाइल भेजने की लिमिट 100MB ही है. लिमिट बढ़ने से यूजर लोकप्रिय ई-मेल सर्विस या अन्य फाइल ट्रांसफर ऐप्स के बजाय WhatsApp का इस्तेमाल कर सकते हैं.
WhatsApp का बढ़ेगा यूजर बेस
Gmail पर एक बार में फाइल भेजने की लिमिट 25MB है. वहीं, माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter पर 1GB तक की फाइल शेयर की जा सकती है. इन दिनों कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हाई रेजोलूशन वाले कैमरे बना रहे हैं, जिसकी वजह से फोटो और वीडियो की साइज बड़ी हो जाती है. WhatsApp पर फाइल भेजने की लिमिट बढ़ने के बाद यूजर फोटो और वीडियो को इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप के जरिए शेयर कर सकेगे. इस फीचर के रोल आउट होने के बाद WhatsApp का यूजर बेस और भी बढ़ेगा. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कंपनी कब तक इस फीचर को रोल आउट करने वाली है.
06:30 PM IST