कोरोना वायरस के चलते WhatsApp में हुए बड़े बदलाव, जानिए कौन-कौन से फीचर हुए चेंज
देशभर में फैले कोरोना वायरस के कारण सरकार ने भारत में 21 दिनों के लॉकडाउन (Lockdown) का ऐलान किया था. इस लॉकडाउन में सोशल मीडिया पर फेक मैसेज (Fake messages) तेजी से फैल रही थी. इसी को ध्यान में रखते हुए Whatsapp ने अपने ऐप में खई बड़े बदलाव किए हैं.
Whatsapp ने अपने ऐप में खई बड़े बदलाव किए हैं.
Whatsapp ने अपने ऐप में खई बड़े बदलाव किए हैं.
देशभर में फैले कोरोना वायरस के कारण सरकार ने भारत में 21 दिनों के लॉकडाउन (Lockdown) का ऐलान किया था. इस लॉकडाउन में सोशल मीडिया पर फेक मैसेज (Fake messages) तेजी से फैल रही थी. इसी को ध्यान में रखते हुए Whatsapp ने अपने ऐप में खई बड़े बदलाव किए हैं. कोरोना वायरस के कारण हम लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन चुका इंस्टैट मैसेजिंग ऐप में कई तरह के बदलाव हुए हैं. आइए आपको आज उन सभी बदलावों के बारे में डिटेल में बताते हैं.
मैसेज लिमिट में हुआ बदलाव
Lockdown के बीच Whatsapp ने मैसेज को लेकर पाबंदी लगा दी है. User कई बार फॉरवर्ड हो चुके Message को सिर्फ एक बार ही फॉरवर्ड कर पाएंगे. बता दें कि पहले एकसाथ 5 लोगों को मैसेज फॉरवर्ड करने की छूट थी. लेकिन Whatsapp ने इस नियम को बदल दिया है. Whatsapp ने कोरोना वायरस संकट के बीच गलत खबरें (Fake News) और जानकारियां (Information) फैलने से रोकने के लिए मैसेज फॉरवर्ड के नियमों में बदलाव किया है. इसके तहत Whatsapp ज्यादा फॉरवर्ड होने वाले संदेशों को एक बार में एक ही User या Group को भेजने देगा.
स्टेटस में हुआ बदलाव
देश में कोरोनोवायरस लॉकडाउन के दौरान इंटरनेट नेटवर्क पर लोड को कम करने अपने सबसे मशहूर फीचर स्टेटस (Status) में बदलाव किया है. कंपनी ने भारत में 30 सेकंड से 15 सेकंड तक वीडियो टाइम को कम कर दिया है. यह बदलाव इसलिए किया गया है. क्योकिं, लाखों लोगों ने वीडियो शेयर करना शुरू कर दिया है, जिससे इंटरनेट सर्वर पर लोड बढ़ रहा था. अब यूजर्स अपने वॉट्सऐप स्टेटस में 15 सेकेंड तक का ही वीडियो अपलोड कर पाएंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
वीडियो कॉलिंग में हुआ बदलाव
वॉट्सऐप ने अब अपने ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर (Group Video Calling) में भी बड़ा बदलाव किया गया है. कंपनी ने ट्वीट करके इस अपडेट की जानकारी दी है. दरसअल, लॉकडाउन की वजह से यूजर्स वॉट्सऐप कॉलिंग का ज्यादा इस्तेमाल कर रहें हैं. जिससे और आसान करने के लिए कंपनी ने ये बदलाव किया है. पहले जहां ग्रुप वीडियो कॉल के लिए एक-एक करके कॉन्टैक्ट्स (whatsapp contacts) को ऐड करना पड़ता था, वहीं अब ऐसा करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. अब ग्रुप में ही वीडियो कॉलिंग का ऑप्शन मिलेगा, जिसे यूज़र सेलेक्ट करके 4 या उससे कम लोगों को ऐड कर सकेंगे.
04:36 PM IST