आ गया WhatsApp का वो फीचर जिसका कबसे था इंतजार, अप एक साथ लॉगिन करें दो अकाउंट, जानें कैसे
WhatsApp Switch: मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp आखिरकार वो फीचर लेकर आ रही है, जिसका लोगों को काफी लंबे समय से इंतजार था. अब यूजर्स एक साथ दो अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
WhatsApp Switch: मेटा के स्वामित्व वाले WhatsApp ने गुरुवार को एक ही समय में दो WhatsApp अकाउंट लॉग इन करने की सुविधा की घोषणा की. मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने एक पोस्ट में कहा कि WhatsApp यूजर्स जल्द ही एक ही समय में दो WhatsApp अकाउंट में लॉग इन कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि WhatsApp पर दो खातों के बीच स्विच करें. जल्द ही आप ऐप के भीतर एक फोन पर दो WhatsApp अकाउंट रख सकेंगे. यह सुविधा आने वाले सप्ताहों और महीनों में एंड्रॉइड यूजर्स के लिए शुरू हो जाएगी.
कैसे स्विच करें अकाउंट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी ने कहा, "अब आपको हर बार लॉग आउट करने, दो फोन ले जाने या गलत जगह से मैसेज आने की चिंता करने की जरूरत नहीं है."
दूसरा खाता बनाने के लिए आपको एक दूसरे फ़ोन नंबर और सिम कार्ड, या एक ऐसे फ़ोन की आवश्यकता होगी जो मल्टी-सिम या ईसिम स्वीकार करता हो. बस अपनी WhatsApp सेटिंग्स खोलें, अपने नाम के आगे वाले तीर पर क्लिक करें और "ऐड अकाउंट" पर क्लिक करें. कंपनी के अनुसार, आप प्रत्येक अकाउंट पर अपनी गोपनीयता और अधिसूचना सेटिंग्स को नियंत्रित कर सकते हैं.
नकली वर्जन न यूज करने की दी सलाह
मेटा के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म ने यूजर्स को सिर्फ आधिकारिक WhatsApp का उपयोग करने और अपने फ़ोन पर ज्यादा अकाउंट जोड़ने के लिए नकली संस्करण डाउनलोड न करने की सलाह दी है. उसने कहा कि यूजरों के संदेश केवल आधिकारिक WhatsApp का उपयोग करते समय सुरक्षित और निजी हैं.
यूजर्स की सिक्योरिटी के लिए आया ये नया फीचर
WhatsApp ने इस सप्ताह की शुरुआत में सभी एंड्रॉइड यूजरों के लिए पासवर्ड-रहित पासकी सुविधा के लिए समर्थन शुरू करने की घोषणा की थी. इस कदम से एंड्रॉइड पर WhatsApp यूजरों को असुरक्षित और यहां तक कि कष्टप्रद दो-कारक एसएमएस प्रमाणीकरण को अलविदा कहने में मदद मिलेगी.
कंपनी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, "एंड्रॉइड यूजर पासकी के साथ आसानी से और सुरक्षित रूप से लॉग इन कर सकते हैं. केवल आपका चेहरा, फिंगर प्रिंट या पिन ही आपके WhatsApp अकाउंट को अनलॉक करता है."
कंपनी के मुताबिक, एंड्रॉइड सपोर्ट आने वाले सप्ताहों और महीनों में शुरू हो जाएगा. पासकीज़ आपके डिवाइस के स्वयं के प्रमाणीकरण तरीकों से पारंपरिक पासवर्ड को प्रतिस्थापित कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:00 PM IST