अब और सुरक्षित होगा आपका WhatsApp, लॉग इन के लिए डबल वेरिफिकेशन के साथ मिलेगा Undo ऑप्शन
WhatsApp Security: व्हाट्सऐप में आने वाले नए फीचर का नाम डबल वेरिफिकेशन कोड होगा. इस फीचर की मदद से यूजर्स की सिक्योरिटी का ख्याल रखा जाएगा.
WhatsApp Security: व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को और खास बनाने के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है. इस बार भी व्हाट्सऐप यूजर्स की सेफ्टी पर काम करने के लिए नया फीचर ला रहा है. इन नए फीचर का नाम डबल वेरिफिकेशन कोड (Double Verifcation Code) है. आइए जानते हैं क्या है ये नया फीचर.
Wabetainfo की एक लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp में आने वाले नए फीचर का नाम डबल वेरिफिकेशन कोड होगा. इस फीचर के नाम से ही आपको इस बात का लगभग अंदाजा हो गया होगा कि यह कैसे काम करेगा. दरअसल इस फीचर की मदद से एक ही व्हाट्सऐप अकाउंट एक से ज्यादा डिवाइस में लॉग-इन करने से पहले वेरिफाई करना होगा.
WhatsApp में आ रहा नया फीचर
किसी के भी व्हाट्सऐप अकाउंट को किसी भी दूसरे डिवाइस में लॉग-इन करने के पहले डबल वेरिफिकेशन कोड को मैच कराना जरूरी होगा. आप जब किसी दूसरे डिवाइस में व्हाट्सऐप लॉग-इन करने की कोशिश करेंगे तो आपको पुराने डिवाइस पर एक 6 अंकों का कोड जाएगा, जिसे आपको नए डिवाइस में डालना होगा. वो OTP मैच होने के बाद ही आप नए़ डिवाइस में सेम व्हाट्सऐप को लॉगिन कर पाएंगे.
TRENDING NOW
यह फीचर अभी अंडर डेवलपमेंट मोड हैं. इस फीचर को तैयार करने के बाद व्हाट्सऐप इसे अपने बीटा यूजर्स के लिए पेश करेगा और उसके बाद इस फीचर को आम यूजर्स के लिए भी पेश कर दिया जाएगा.
Double Verification Code
इस फीचर के आने के बाद जब आप किसी नए डिवाइस में पुराने व्हाट्सऐप को लॉग इन करने की कोशिश करेंगे तो आपके पास एक नोटिफिकेशन आएगा. उसमें लिखा होगा कि यह व्हाट्सऐप अकाउंट पहले से ही किसी डिवाइस में लॉग-इन किया हुआ है, अगर आपको फिर भी व्हाट्सऐप में लॉगिन करना है तो पुराने डिवाइस में भेजे गए कोड को यहां डालना होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:13 PM IST