लॉकडाउन के बीच हैक हो सकता है Whatsapp! ऐक्टिवेट करें ये सिक्योरिटी फीचर
वॉट्सऐप ने ऐप में ऐसे सिक्योरीटी फीचर्स दिए हैं जिनके इस्तेमाल से डेटा को प्रोटेक्ट बनाया जा सकता हैं. ऐसा ही एक फीचर है टू-स्टेप वेरिफिकेशन (Two Step Verification) .
वॉट्सऐप ने ऐप में ऐसे सिक्योरीटी फीचर्स दिए हैं जिनके इस्तेमाल से डेटा को प्रोटेक्ट बनाया जा सकता हैं.
वॉट्सऐप ने ऐप में ऐसे सिक्योरीटी फीचर्स दिए हैं जिनके इस्तेमाल से डेटा को प्रोटेक्ट बनाया जा सकता हैं.
कोरोना (Coronavirus) के संक्रमण को रोकने के लिए लोग लॉकडाउन (Lockdown) का पालन कर रहे हैं. भारत में लॉकडाउन को 1 महीने हो गया है. घर में रहकर लोग सोशल मीडिया (Social Media) का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं. इस समय में एक दूसरे से जुड़े रहने के लिए मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (Whatsapp) का इस्तेमाल भी कॉफी बड़ गया है. जिसके चलते स्पाइवेयर (Spyware) के भी मामले सामने आ रहे हैं. जिससे बचने के लिए यूजर्स को अपना अकाउंट सेफ रखना जरूरी है.
वॉट्सऐप ने ऐप में ऐसे सिक्योरीटी फीचर्स दिए हैं जिनके इस्तेमाल से डेटा को प्रोटेक्ट बनाया जा सकता हैं. ऐसा ही एक फीचर है टू-स्टेप वेरिफिकेशन (Two Step Verification) . इस फीचर के इस्तेमाल से अकाउंट को हैक होने से बचाया जा सकता हैं. साथ ही इस फीचर से डेटा की सिक्यॉरिटी को और बेहतर बना सकते हैं. इस फीचर के ऐक्टिवेट होने पर फोन रीसेट या सिम बदले जाने पर वॉट्सऐप अकाउंट में लॉगइन करने के लिए 6 अंको वाले एक पासकोड की जरूरत पड़ती है. इस फीचर को ऐक्टिवेट करने का आसान तरीका भी है.
टू-स्टेप वेरिफिकेशन को ऐक्टिवेट करने के लिए वॉट्सऐप ओपन कर सेटिंग्स में जाएं. अकाउंट सेक्शन में टू-स्टेप वेरिफिकेशन का ऑप्शन मिलेगा, जिसे सेटिंग्स में जाकर इनेबल कर दें. ऐसा करने के बाद 6 अंक का PIN एंटर करना होगा.पिन कन्फर्म करने के बाद वॉट्सऐप एक E-Mail अड्रेस ऐड करने के लिए बोलेगा. इस ईमेल अड्रेस का इस्तेमाल पिन भूलने पर उसे रीसेट करने के लिए कर सकते हैं. ध्यान रखें कि ईमेल अड्रेस में कोई चूक न हो क्योंकि वॉट्सऐप इसे वेरिफाइ नहीं करता. ऐसे में अगर गलत ईमेल एंटर करते हैं, तो टू-स्टेप वेरिफिकेशन पिन भूलने पर उसे रीसेट करना मुश्किल हो जाएगा. बता दें कि ईमेल अड्रेस देना या न देना आपके ऊपर निर्भर करता है. चाहें तो इस स्टेप को छोड़ भी सकते हैं.
TRENDING NOW
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
साथ ही अकाउंट को और सेफ करने के लिए फिंगरप्रिंट फीचर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस फीचर की मदद से वॉट्सऐप अकाउंट को फिंगरप्रिंट से सिक्योर कर सकते हैं. इसे इनेबल करने के लिए सेटिंग्स में दिए गए अकाउंट ऑप्शन में जाएं और प्रिवेसी पर टैप करें. यहां सबसे आखिर में फिंगरप्रिंट लॉक का ऑप्शन मिल जाएगा जिसे टॉगल ऑन कर ऐक्टिवेट कर सकते हैं.
04:31 PM IST