Whatsapp से भी कर सकते हैं म्यूचुअल फंड में निवेश, जानिए क्या हैं इसकी शर्तें
म्यूचुअल फंड पिछले कुछ समय से निवेश के लिए बेहतर ऑप्शन माना जाने लगा है. निवेश पर अच्छे रिटर्न के साथ लंबी अवधि में मोटा कमाई के लिए लोग इसमें निवेश कर रहे हैं.
वॉट्सऐप के जरिए म्यूचुअल फंड और SIP में निवेश आसानी से किया जा सकता है. (फोटो: जी बिजनेस)
वॉट्सऐप के जरिए म्यूचुअल फंड और SIP में निवेश आसानी से किया जा सकता है. (फोटो: जी बिजनेस)
म्यूचुअल फंड पिछले कुछ समय से निवेश के लिए बेहतर ऑप्शन माना जाने लगा है. निवेश पर अच्छे रिटर्न के साथ लंबी अवधि में मोटा कमाई के लिए लोग इसमें निवेश कर रहे हैं. हालांकि, अभी तक इसमें निवेश को लेकर कन्फ्यूजन है. म्यूचुअल फंड कंपनियों के बजाए लोग सीधे निवेश का रास्ता तलाशते हैं. अब उनकी यह समस्या वॉट्सऐप ने दूर कर दी है. म्यूचुअल फंड में अब वॉट्सऐप से निवेश किया जा सकता है. कुछ फंड हाउस ये सुविधा दे रहे हैं. साथ ही कुछ इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म पर भी यह सुविधा उपलब्ध है.
कैसे करें शुरुआत?
- निवेशक को सर्विस प्रोवाइडर की वेबसाइट पर जाना होगा
- मोबाइल नंबर डालें और नियम-शर्तों पर सहमति दें
- कुछ सर्विस प्रोवाइडर्स की अलग शर्तें होती हैं
- ट्रांजैक्शन शुरू करने के लिए एक नंबर पर मैसेज भेजना होता है
क्या होती है शर्तें?
- यह सुविधा केवल रेजिडेंट निवेशकों के लिए
- वो निवेशक जो सिंगल होल्डिंग में निवेश करते हैं
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कैसे होता है KYC वेरिफिकेशन?
- शर्तें स्वीकार करने पर निवेशक को मैसेज आता है
- KYC वेरिफिकेशन के लिए पैन नंबर पूछा जाता है
#LIVE | कैसे करें #WhatsApp के जरिए #MutualFund में निवेश? जानें #MutualFundHelpline में @pallavi_nagpal के साथ। https://t.co/l2oqyCbXJa
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 26, 2019
निवेश की जानकारी
- निवेशक एकमुश्त रकम से निवेश कर सकते हैं
- SIP के जरिए निवेश की शुरुआत करना भी मुमकिन
- निवेशक को निवेश के लिए स्कीम चुननी होती है
- निवेशक को निवेश करने वाली रकम बतानी होती है
- निवेशक को किस्तों की संख्या भी बतानी होती है
- इसके बाद ऑर्डर का सार बनाया जाता है
- निवेशक को डीटेल्स की पुष्टि या एडिट करने को कहा जाता है
कैसे होता है भुगतान?
- पुष्टि करने पर निवेशक के नंबर पर OTP आता है
- निवेशक को URN के लिए OTP डालना होता है
- SIP शुरू करने के लिए बैंक के साथ URN रजिस्टर कराना ज़रूरी
इन बातों का रखें ख्याल
- व्हाट्सऐप से निवेश करने से पहले निवेशक रखें ख्याल
- निवेश शुरू करने से पहले KYC औपचारिकताएं पूरी कर लें
07:45 PM IST