WhatsApp में जल्द मिलेगा Missed Call अलर्ट फीचर, यूजर्स को मिलेगा फायदा, जानें डिटेल
WhatsApp Missed Call Alert: यूजर्स को इसमें मिस्ड कॉल (Missed Call) का अलर्ट मिलेगा. यह फीचर शुरुआत में बिजनेस यूजर्स के लिए होगा. खासकर iOS बेस्ड प्लेटफॉर्म के लिए लॉन्च होगा. जानिए कैसे काम करेगा नया फीचर
WhatsApp Missed Call Alert: वॉट्सऐप (WhatsApp) यूजर्स के लिए लगातार नए अपडेट्स आ रहे है. पिछले दिनों भी तीन नए फीचर्स का ऐलान हुआ था. अब वॉट्सऐप बिजनेस यूजर्स के लिए नया अपडेट आने वाला है. वॉट्सऐप का नया एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस पेश करने जा रहा है. इसमें यूजर्स को मिस्ड कॉल का अलर्ट मिलेगा. यह फीचर शुरुआत में बिजनेस यूजर्स के लिए होगा. खासकर iOS बेस्ड प्लेटफॉर्म के लिए लॉन्च होगा. अगर सबकुछ ठीक रहता है तो वॉट्सऐप इसे बाकी यूजर्स के लिए जारी करेगा.
रोलआउट किया गया नया फीचर
WhatsApp का नया मिस्ड कॉल अलर्ट फीचर लेटेस्ट iOS 15 पर काम करेगा. नया API इस हफ्ते से सपोर्ट करना शुरू कर सकता है. इसे रोल आउट करने के लिए नया अपडेट ऐपल ऐप स्टोर पर जोड़ा जाएगा. मिस्ड कॉल अलर्ट उस वक्त काम करेगा, जब वॉट्सऐप बिजनेस अकाउंट यूजर्स फोन में डू नॉट डिस्टर्ब फीचर को एक्टिवेट करेंगे. WABetaInfo पर इस फीचर से जुड़ी जानकारी दी गई है. वॉट्सऐप की तरफ से नए फीचर को रोलआउट कर दिया गया है. हालांकि, अपडेट आने वाले में थोड़ा टाइम लग सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मिलेगी मिस्ड कॉल डिटेल
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, डू नॉट डिस्टर्ब (Do not disturb) मोड ऑन होने पर वॉट्सऐप कॉल नोटिफिकेशन टर्न ऑफ रहेगा. इस दौरान नया Missed call alert फीचर आपको अलर्ट करेगा. वॉट्सऐप कॉल हिस्ट्री पैनल में एक नया लेबल दिखाई देगा, इसमें अलर्ट मिलेगा.
कॉल हिस्ट्री की राइट साइड में ही नए लेबल को प्लेस किया गया है. इस लेबल से आपको अलर्ट मिलेगा कि जिस वक्त आपका फोन डू नॉट डिस्टर्ब में था, उस वक्त वॉट्सऐप पर कॉल आ रही थी. हालांकि, वॉट्सऐप ने अभी इस बात जिक्र नहीं किया है कि इस फीचर कॉल करने वाले की जानकारी मिलेगी या नहीं. फीचर से जुड़ी पूरी डिटेल्स आपके ऐप के लोकल डेटाबेस में स्टोर रहेंगी.
02:13 PM IST