एंटरटेनमेंट सेक्टर में उतरा WhatsApp, पहली बार प्राइम और यूट्यूब पर रिलीज हो रही है शॉर्ट मूवी- जानिए डीटेल
WhatsApp first original film: वॉट्सऐप की जल्द ही शॉर्ट फिल्म रिलीज होने वाली है, जिसे 21 सितंबर को OTT प्लेटफॉर्म प्राइम और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा. ऐसा करने का बाद वॉट्सऐप एंटरटेनमेंट सेक्टर में उतर चुका है.
Whatsapp first original film: WhatApp भी एंटरटेनमेंट सेक्टर में उतर चुका है. हाल ही में मेटा के स्वामित्व वाली कंपनी ने फिल्म बनाने के बिजनेस में उतरने का फैसला किया है. IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप अपनी पहली और ओरिजनल शॉर्ट फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो और यूट्यूब पर रिलीज करेगी. इसको लेकर वॉट्सऐप ने भी ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर दी है. इस शॉर्ट फिल्म का नाम है 'नैजा ओडिसी' रखा गया है.
12 मिनट की है शॉर्ट फिल्म
रिपोर्ट के मुताबिक, नैजा ओडिसी करीब 12 मिनट की शॉर्ट फिल्म है. इस फिल्म की कहानी जाने-माने बास्केट बॉल प्लेयर जियानिस एंटेटोकोनम्पो (Giannis Antetokounmpo) पर आधारित है, जो ग्रीस में एक नाइजीरियाई मूल के परिवार में पैसा हुए हैं.
Naija Odyssey.
— WhatsApp (@WhatsApp) September 16, 2022
Across worlds.
Across cultures.
Across identities.
The cross-culture story of Giannis.
Streaming Sept 21 on @PrimeVideo
🇳🇬 x 🇬🇷 pic.twitter.com/hEVk04FHHf
इस दिन होगी रिलीज
वॉट्सऐप ने इसको लेकर ट्वीट भी किया है. ट्वीट में उन्होंने कहा कि, 'नाइजा ओडिसी' दुनिया के पार, संस्कृतियों के पार और पहचानोंके पार. वॉट्सऐप ला रहा है जियानिस की क्रॉस-कल्चर स्टोरी. (WhatApp new film) इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर 21 सितंबर को स्ट्रीम किया जाएगा. ऐसा पहली बार होगी की कोई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एंटरटेनमेंट सेक्टर में उतरने जा रहा है.
इन प्लेटफॉर्म्स पर किया जाएगा रिलीज
TRENDING NOW
बता दें इस फिल्म को वॉट्सऐप के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर रिलीज किया जाएगा. 12 मिनट की इस फिल्म को यूट्यूब पर भी रिलीज किया जाएगा. एंटेटोकोनम्पो को 2021 में मिल्वौकी बक्स के लिए NBA All Star गेल एमवीपी नामित किया गया था.
नैजा ओडिसी एक प्राचीन ग्रीक महाकाव्य कविता 'The Odisi' से प्रेरित फिल्म है. इस फिल्म को उनकी लाइफ के कई अहम पलों पर दर्शाया गया है. बता दें इस कहानी को एंटेटोकोनम्पो और उनकी मां द्वारा सुनाया गया था.
02:10 PM IST