Android पर 5 अरब बार डाउनलोड किया गया WhatsApp, जानिये दुनिया में हैं कितने यूजर
WhatsApp: गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) के अनुसार, दक्षिणी कोरिया व्हाट्सऐप का तेजी से बढ़ता बाजार है. साल 2019 में इसके डाउनलोडिंग में 56 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.
मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप को पहली बार वर्ष 2009 में रिलीज किया गया था. (पीटीआई)
मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप को पहली बार वर्ष 2009 में रिलीज किया गया था. (पीटीआई)
WhatsApp: डिवाइस ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड (Android) के लिए फेसबुक द्वारा अधिकृत मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप (WhatsApp) को 5 अरब बार डाउनलोड किया गया है. यह उपलब्धि हासिल करने वाला यह दूसरा गैर-गूगल ऐप (Non Google App) बन चुका है. एंड्रॉयड पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, यह आंकड़ा सिर्फ प्लेस्टोर से डाउनलोड किए गए ऐप का नहीं है, बल्कि इस आंकड़े में सैमसंग (SAMSUNG) और हुवावे (Huawei) जैसे सेलफोन में पहले से इंस्टॉल किए गए ऐप की संख्या भी शामिल है.
स्टेटिस्टा के अनुसार, व्हाट्सऐप दुनियाभर में सबसे अधिक लोकप्रिय मोबाइल मैसेंजर ऐप है. आईएएनएस की खबर के मुताबिक, मासिक तौर पर इसके 1.6 अरब सक्रिय यूजर्स हैं. इसके बाद 2019 में 1.3 अरब की संख्या के साथ फेसबुक मैसेंजर (Facebook Massenger) के यूजर्स और 1.1 अरब की संख्या के साथ वीचैट (VChat) के यूजर्स हैं. फेसबुक और यूट्यूब (YouTube) के बाद दुनियाभर में यह तीसरा सर्वाधिक लोकप्रिय ऐप है. गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) के अनुसार, दक्षिणी कोरिया व्हाट्सऐप का तेजी से बढ़ता बाजार है. साल 2019 में इसके डाउनलोडिंग में 56 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.
मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप को पहली बार वर्ष 2009 में रिलीज किया गया था. यह एक बहुभाषी मैसेंजर ऐप है. पिछले साल कंपनी ने वित्त वर्ष 2019 के लिए पहली बार रेवेन्यू रिपोर्ट पेश की. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी को भारत से 6.8 करोड़ रुपये की कमाई की. यह कमाई कंपनी को भारत में व्हाट्सऐप बिजनेस ऐप से भी हुई है. भारत में फिलहाल 10 लाख लोग इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं. व्हाट्सऐप ने बीते कुछ समय में कई नए फीचर भी जोड़े हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इस साल न्यू ईयर की पूर्व संध्या पर अकेले भारत में मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप के माध्यम से 20 अरब से अधिक संदेश भेजे गए थे. भारत में व्हाट्सऐप के 40 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं. दुनियाभर की बात करें तो रिकॉर्ड बनाते हुए 100 अरब संदेश लोगों ने प्राइवेट मैसेजिंग ऐप के माध्यम से भेजे. व्हाट्सऐप के 10 सालों के इतिहास में 31 दिसंबर, 2019 को एक दिन में सबसे अधिक संदेश भेजे गए.
06:41 PM IST