WhatsApp Disappearing message को लेकर हो सकता है बड़ा ऐलान! अब यूजर्स के लिए आ रहा है कुछ अलग हटके
WhatsApp Disappearing message: वॉट्सऐप से अपने आप गायब होने वाले मैसेज की टाइमिंग को लेकर बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. इसके लिए वॉट्सऐप 15 नई टाइमिंग पर काम कर रहा है.
WhatsApp अपने Disappearing message बड़ा ऐलान करने वाला है.
WhatsApp अपने Disappearing message बड़ा ऐलान करने वाला है.
Meta के स्वामित्व वाला मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp अपने Disappearing message बड़ा ऐलान करने वाला है. यूजर्स एक्सपीरियंस को बदलने के लिए वॉट्सऐप इस पर काम कर रहा है. दरअसल, वॉट्सऐप से अपने आप गायब होने वाले मैसेज की टाइमिंग को लेकर बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. इसके लिए वॉट्सऐप 15 नई टाइमिंग पर काम कर रहा है. WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल प्लेटफॉर्म पर गायब होने वाले मैसेज के लिए तीन अवधि- 24 घंटे, 7 दिन और 90 दिन का ऑप्शन मिलता है. लेकिन, जल्द ही इसमें और टाइमिंग्स को भी जोड़ा जा सकता है. नई पीरियड्स में 'ज्यादा ऑप्शन' मेनू में मौजूद होंगे.
Disappearing message को लेकर क्या है नई प्लानिंग?
WhatsApp अपने मेन्यू में 15 नए पीरियड्स जोड़ने पर विचार कर रहा है. इनमें 1 साल, 180 दिन, 60 दिन, 30 दिन, 21 दिन, 14 दिन, 6 दिन, 5 दिन, 4 दिन, 3 दिन, 2 दिन, 12 घंटे, 6 घंटे, 3 घंटे और 1 घंटा शामिल होंगे. गायब होने वाले मैसेजिस के लिए ज्यादा ऑप्शन को जोड़ने के साथ यूजर्स को उन मैसेज पर ज्यादा नियंत्रण होगा, जो वे भेजते हैं और उन्हें मिलते हैं.
गोपनीय जानकारी के लिए 1 घंटे होगी अवधि
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि संवेदनशील या गोपनीय जानकारी वाले मैसेज के लिए 1 घंटे की अवधि मददगार होगी. क्योंकि, यह यूजर्स को एक मैसेज भेजने में सक्षम करेगा, जो जल्दी से गायब हो जाता है, संदेश को प्राप्तकर्ता के डिवाइस पर लंबे समय तक सहेजे जाने से रोकता है. जो लोग अनजान हैं, उनके लिए डिसअपीयरिंग मैसेज (Disappearing message) एक ऐसा फीचर है जो यूजर्स को ऐसे संदेश भेजने की अनुमति देता है जो एक निश्चित अवधि के बाद भेजने वाले और हासिल करने वाले दोनों यूजर्स की चैट से गायब हो जाते हैं.
WhatsApp एडिट फीचर्स पर भी कर रहा है काम
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
WhatsApp ने कुछ ऐसे फीचर्स की जानकारी दी है, जो यूजर्स के लिए काफी यूजफूल हो सकते हैं. एडिट फीचर का ऑप्शन जल्द ही यूजर्स को मिल सकता है. WhatsApp के मैसेज एडिट फीचर की मदद से आप अपनी तरफ से भेजे गए मैसेज को एडिट कर सकेंगे. इसके लिए 15 मिनट का टाइम मिल सकता है. वहीं, यूजर्स को उस पर Edited Messages का लेबल भी लगा मिलेगा.
1 मिनट वीडियो मैसेज
अब वॉट्सऐप पर यूजर्स ऑडियो की तरह वीडियो मैसेज भी भेज सकेंगे. जैसे वॉयस नोट भेजने के लिए माइक पर क्लिक करना होता है. अब वीडियो मैसेज भेजने के लिए कैमरा बटन पर टैप करना होगा.
व्यू वंस ऑडियो फीचर
प्राइवेसी का ख्याल रखते हुए वॉट्सऐप अब ऑडियो में भी व्यू वंस फीचर जोड़ने जा रहा है. अब इमेज में ही नहीं...ऑडियो मैसेज को भी व्यू वंस कर सकेंगे.
ग्रुप एडमिन के लिए नया अपडेट
ग्रुप एडमिंस के लिए भी WhatsApp ने नया अपडेट जारी किया है. अब एडमिन के पास कंट्रोल होगा कि वो ग्रुप में किसे शामिल करे और किसे नहीं. यानी एडमिन के पास Approve और Reject की रिक्वेस्ट आएगी.
कौन-से ग्रुप में है कॉमन
वॉट्सऐप ग्रुप यूजर्स के लिए भी आसान फीचर ला रहा है, जिसकी मदद से एडमिन कॉन्टैक्ट्स लिस्ट में यूजर्स का नाम सर्च करके कॉमन ग्रुप्स का भी पता लग सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:14 PM IST