WhatsApp पर अब चैटिंग होगी और मजेदार, रिप्लाई में Facebook जैसे रिएक्शन दे सकेंगे यूजर्स
WhatsApp Emoji Reactions: मैसेजिंग सर्विस ऐप WhatsApp पर यूजर्स अब किसी चैट के रिप्लाई के लिए इमोजी रिएक्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं. बीटा वर्जन के यूजर्स के लिए इस सर्विस को रोलआउट किया गया है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
WhatsApp Emoji Reactions: व्हाट्सएप पर यूजर्स को एक और धमाकेदार अपडेट मिलने जा रहा है, जिसका यूजर्स को लंबे समय से इंतजार था. WhatsApp यूजर्स पर फेसबुक जैसे किसी चैट पर इमोजी रिएक्शन दे सकते हैं. मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए बीटा वर्जन पर इस सर्विस को रोल आउट करना शुरू कर दिया है.
WhatsApp के सभीअपडेट पर नजर रखने वाले WABetaInfo ने बताया कि इमोजी रिएक्शन सेवा WhatsApp के Beta वर्जन2.22.8.3 में दिखाई देने लगी हैं. इस अपडेट में यूजर्स किसी चैट का जवाब देने के लिए इमोजी रिएक्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल
किसी चैट पर इमोजी रिएक्शन देने के लिए यूजर्स को मैसेज पर लॉन्ग प्रेस करना होगा, जिसमें उन्हें 6 इमोजी: थम्स अप, दिल, रोता हुआ चेहरा, हंसता हुआ चेहरा, हैरान चेहरा औक नमस्कार के इमोजी रिएक्शन दिखेंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
द वर्ज की एक रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp के एंड्रॉइड पर इस फीचर को चरणों में रोलआउट कर रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि एंड्रॉइड पर इसके रोलआउट होने के बाद ऐसे संकेत हैं कि इसके iOS और डेस्कटॉप एप्लिकेशन के भी इमोजी रिएक्शन आ सकते हैं.
इन ऐप्स पर मिलती है इमोजी रिएक्शन सर्विस
अन्य पापुलर मैसेजिंग सर्विस जैसे iMessage, Facebook Messenger, Google's Messages ऐप और यहां तक कि Twitter DM में भी यूजर्स को इमोजी रिएक्शन की सर्विस मिलती है. अब, दुनिया के सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप में से एक WhatsApp पर भी यूजर्स को यह सुविधा मिलने जा रही है.
मल्टी डिवाइस फीचर को किया लॉन्च
WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए मल्टी डिवाइस फीचर को रोलआउट कर दिया है. इस मल्टी डिवाइस सपोर्ट फीचर की मदद से यूजर्स हर बार लॉग इन करने के लिए स्मार्टफोन से कनेक्ट किए बिना ही एक साथ 4 डिवाइस में एक ही WhatsApp अकाउंट का यूज कर पाएंगे.
11:29 AM IST