WhatsApp ने मई में बैन किए 19 लाख से ज्यादा अकाउंट्स, जानिए क्यों उठाया कंपनी ने ये सख्त कदम
WhatsApp Ban: मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने मई में कुल 19 लाख से अधिक भारतीय अकाउंट को बैन कर दिया है. इसके पहले भी अप्रैल में कंपनी ने 16 लाख से अधिक अकाउंट पर प्रतिबंध लगाया था.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
WhatsApp Ban: मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप की लेटेस्ट मासिक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने मई में अपने शिकायत चैनल (grievances channel) के माध्यम से यूजर्स की शिकायतों के आधार पर भारत में 19 लाख से अधिक अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया है. WhatsApp के प्रवक्ता ने कहा, "जैसा कि नवीनतम मासिक रिपोर्ट से पता चलता है कि व्हाट्सएप ने मई के महीने में 19 लाख से अधिक अकाउंट्स पर बैन लगा दिया है."
उन्होंने बताया कि कंपनी की इस मासिक यूजर सिक्योरिटी रिपोर्ट में यूजर्स की शिकायतों और WhatsApp द्वारा उन शिकायतों पर की गई कार्रवाई का भी जिक्र होता है.
मई में मिली इतनी शिकायत
मई के महीने में WhatsAppको कुल 528 शिकायतों की रिपोर्ट प्राप्त हुई और 24 अकाउंट्स पर कार्रवाई की गई. इन अपीलों में से 303 अपनी बैन के लिए थीं और अन्य में अकाउंट सपोर्ट, प्रोडक्ट सपोर्ट और सेफ्टी का मामला था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live यहां देखें
अप्रैल में बैन हुए थे इतने अकाउंट
इसके पहले WhatsApp ने अप्रैल के महीने में 16 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट और मार्च के महीने में 18.05 लाख अकाउंट्स पर बैन लगा दिया था. यूजर्स से प्राप्त निगेटिव फीडबैक को देखते हुए अकाउंट्स पर बैन की यह कार्रवाई की जाती है.
कंपनी ने उठाए इतने कदम
उन्होंने आगे कहा कि कई साल से हमने अपने प्लेटफॉर्म पर अपने यूजर्स को अधिक सुरक्षित महौल देने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अन्य अत्याधुनिक तकनीक, डेटा साइंटिस्ट और एक्सपर्ट के साथ मिलकर प्रोसेस में इन्वेस्ट किया है.
पिछले साल देश में लागू हुए नए आईटी नियमों के मुताबिक बड़े डिजिटल प्लेटफॉर्म (50 लाख से अधिक यूजर्स वाले) को हर महीने अपनी कम्प्लायंस रिपोर्ट को पब्लिश करना होता है, जिसमें वह महीने के दौरान मिली शिकायतों और उनपर की गई कार्रवाई की डीटेल्स देते हैं.
09:21 PM IST