WhatsApp Ban: अप्रैल में 16.6 लाख अकाउंट्स पर लगा ताला, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां
WhatsApp Ban: चैटिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने अप्रैल में 16.6 लाख अकाउंट पर बैन लगा दिया है. कहीं आप भी तो नहीं करते ये गलतियां वरना आपका भी अकाउंट ब्लॉक हो सकता है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
WhatsApp Ban: मेटा के स्वामित्व वाले चैटिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने बुधवार को बताया कि उसने नए आईटी नियम 2021 का पालन करते हुए अप्रैल महीने में भारत में 16.6 लाख से अधिक बुरे अकाउंट्स को बैन कर दिया है. कंपनी को अप्रैल में देश भर में कुल 844 शिकायतें मिली थीं, इसमें से 123 अकाउंट पर कार्रवाई भी की गई. WhatsApp ने पिछले महीने मार्च में भी ऐसे 18 लाख अकाउंट पर बैन लगाया था. कंपनी को मार्च में देशभर में कुल 597 शिकायतें मिली थीं, जिनमें से 74 अकाउंट पर कार्रवाई की गई थी.
व्हाट्सऐप के एक स्पोक्सपर्सन ने बताया कि कंपनी अपनी यूजर सेफ्टी रिपोर्ट में यूजर्स की शिकायतों की डीटेल्स और WhatsApp की उसपर कार्रवाई की भी जानकारी देती है. इस रिपोर्ट में व्हाट्सऐप की अन्य निवारक कार्रवाई भी शामिल है. अपने लेटेस्ट रिपोर्ट में कंपनी ने बताया कि उसने अप्रैल महीने में 1.6 मिलियन से अधिक अकाउंट पर बैन लगा दिया है.
क्यों हुई कार्रवाई
WhatsApp का कहना है कि डाटा में दिए हुए हाईलाइट्स के मुताबिक, भारतीय यूजर्स के 16 लाख अकाउंट को 1 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक बैन किया गया है. क्योंकि इन अकाउंट्स में देखा गया है कि वो फर्जी डाटा लोगों तक फैला रहे हैं, जिससे काफी लोगों को ठगी से लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही काफी सारे लोगों पर प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग करने का भी आरोप है.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live यहां देखें
कंपनी ने उठाए ये कदम
कंपनी ने कहा, "वर्षों से, हमने अपने उपयोगकर्ताओं को अपने प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित रखने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अन्य अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी, डेटा वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों और प्रक्रियाओं में लगातार निवेश किया है."
बता दें कि भारत सरकार ने मई 2021 में नए आईटी नियम को सोशल मीडिया कंपनियों को रेगूलेट करने के लिए लाया है. इस नए नियम की वजह से 50 लाख से अधिक यूजर्स वाले बड़े डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को हर महीने अपनी मासिक अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित करनी होती है.
06:27 PM IST