WhatsApp पर बैन हो गया आपका अकाउंट? घबराए नहीं...अपील कर रिस्टोर करा सकते हैं आप
WhatsApp Update: रिव्यू के बाद अगर कंपनी को लगता है कि आपके अकाउंट ने टर्म-एंड-कंडिशन का उल्लंघन नहीं किया है, तो आपके अकाउंट को रिस्टोर कर दिया जाएगा, वरना...
WhatsApp Update: WhatsApp अपने यूजर्स के लिए मददगार फीचर लेकर आ रहा है. बीते महीने WhatsApp ने लगभग 16 लाख भारतीयों के व्हाट्सऐप अकाउंट को बैन कर दिया था. दरअसल व्हाट्सऐप उन अकाउंट्स को बैन करता है, जो उनकी गाइडलाइंस का उल्लंघन करते हैं. लेकिन कई मामले ऐसे देखे गए हैं, जहां बिना किसी वजह के कई यूजर्स का अकाउंट बैन हो जाता है. अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं, तो आप इस इन-ऐप फीचर की मदद के अपने अकाउंट को रीस्टोर कर सकते हैं.
कैसे करेगा काम
सबसे पहले बैन अकाउंट ओपन करते हुए आपको नीचे दिए Request Review ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
जहां आप अपने बैन हुए अकाउंट का एक बार फिर से रिव्यू की रिक्वेस्ट डाल सकते हैं.
इस रिक्वेस्ट के बाद WhatsApp Support एक बार फिर से आपके अकाउंट को रिव्यू करेगा और वो सभी लीगल बातों को चेक करेगा जिस वजह से आपका अकाउंट बैन किया गया है.
यहां देखें वीडियो
टर्म-एंड-कंडिशन का न किया हो उल्लंघन
TRENDING NOW
रिव्यू के बाद अगर कंपनी को लगता है कि आपके अकाउंट ने सच में किसी भी तरह के टर्म-एंड-कंडिशन का उल्लंघन नहीं किया है, तो आपके अकाउंट को रिस्टोर कर दिया जाएगा. वहीं, अगर कंपनी कंफर्म करती है कि आपने किसी प्रकार के नियम का उल्लंघन किया है, तो आपका अकाउंट दोबारा रिस्टोर नहीं किया जाएगा. अकाउंट बैन रिव्यू अपील की सुविधा एंड्रॉइड और आईओएस दोनों ही डिवाइस में उपलब्ध है.
WhatsApp अपकमिंग फीचर्स
WhatsApp Business यूजर्स के लिए ग्रुप के Message Info फीचर में एक नया सेक्शन Author Name जुड़ने वाला है
यूजर्स को Order Shortcut फीचर भी मिलेगा
यूजर्स को Google Drive से बैकअप एक्सपोर्ट करने की सुविधा भी मिलने वाली है
व्हाट्सऐप में डबल वेरिफिकेशन कोड और Missed Call Alert नाम के नए फीचर्स भी आने वाले हैं
12:15 PM IST