Vodafone ने जियो और एयरटेल को दी कड़ी टक्कर, सस्ते में दे रही है अनलिमिटेड कॉल और डेली 1GB डाटा
Vodafone ने एक सस्ता प्रीपेड प्लान लॉन्च कर जियो और एयरटेल को कड़ी टक्कर दी है.
वोडाफोन ने लॉन्च किया 119 रुपये का नया प्लान (फोटो: Reuters)
वोडाफोन ने लॉन्च किया 119 रुपये का नया प्लान (फोटो: Reuters)
Vodafone ने एक सस्ता प्रीपेड प्लान लॉन्च कर जियो और एयरटेल को कड़ी टक्कर दी है. कंपनी ने 119 रुपये का एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान के तहत ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ प्रतिदिन 1GB का डाटा दिया जा रहा है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. इस प्लान में यूजर्स को डेली फ्री एसएमएस की सुविधा नहीं दी जा रही है. इस प्लान को उन यूजर्स के लिए बेहतर है जो मोबाइल इंटरनेट डाटा से ज्यादा वॉयस कॉलिंग का इस्तेमाल करते हैं. telecomtalk.info की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस प्लान को अभी कुछ चुनिंदा सर्कल्स में उपलब्ध कराया गया है.
Vodafone ने हाल ही में लॉन्च किया था लॉन्ग टर्म प्लान
वोडाफोन ने हाल ही में 1,699 रुपये का लॉन्ग टर्म प्लान लॉन्च किया था जिसके तहत ग्राहकों को बिना किसी FUP लिमिट के अनलिमिटेड लोकल व नैशनल कॉलिंग दी जा रही है. इस प्लान में वोडाफोन यूजर्स को प्रतिदिन 100 एसएमएस और 1GB डाटा उपलब्ध करा रहा है. फ्री डेटा के खत्म हो जाने पर इस प्लान के यूजर्स को 50 पैसे प्रति एमबी की दर से डाटा मिलेगा. वोडाफोन के इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन की है और इसमें यूजर्स को Vodafone Play का कॉम्पलीमेंट्री एक्सेस भी दिया जा रहा है.
एयरटेल और जियो के भी हैं लॉन्ग टर्म वैलिडिटी वाले प्लान
वोडाफोन ने अपने लॉन्ग टर्म प्लान के जरिए Airtel और Reliance Jio के लॉन्ग टर्म प्लान को कड़ी टक्कर दी है. एयरटेल अपने 1,699 रुपये के प्लान में यूजर्स को 365 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ प्रतिदिन 100 SMS के साथ ही डेली 1GB का डाटा दे रही है. वहीं जियो के 1,699 रुपये के प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 1.5GB डाटा के साथ 365 दिन की वैलिडिटी मिल रही है. इसके अलावा जियो अपने इस प्लान के यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा भी दे रही है.
10:41 AM IST