Vodafone ने निकाला जबरदस्त प्लान, 129 रुपए में रोज 1.5GB डेटा के साथ मिलेगा इतना कुछ
Vodafone ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए 129 रुपये मासिक प्लान बाजार में लॉन्च किया है. इस प्लान में मात्र 128 रुपये में यूजर्स 28 दिनों तक अनलिमिटेड लोकल कॉल, एसटीडी और रोमिंग कॉल की सुविधा है.
वोडाफोन ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए 129 रुपये मासिक का एक नया प्लान बाजार में लॉन्च किया है.
वोडाफोन ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए 129 रुपये मासिक का एक नया प्लान बाजार में लॉन्च किया है.
टेलीकॉम कंपनियों में टैरिफ वार छि़ड़ा हुआ है. बाजार पर कब्जा जमाने के लिए कंपनियां बाजार में आए दिन नए-नए प्लॉन लॉन्च कर रही है. इसका सीधा फायदा उपभोक्ताओं को हो रहा है. मोबाइल यूजर्स को कम कीमत में अच्छे प्लान मिल रहे हैं, जिनसे वह अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ अच्छा डेटा का भी आनंद उठा रहे हैं.
इस टैरिफ वार में वोडाफोन ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए 129 रुपये मासिक का एक नया प्लान बाजार में लॉन्च किया है. इस प्लान में मात्र 128 रुपये में यूजर्स 28 दिनों तक अनलिमिटेड लोकल कॉल, एसटीडी और रोमिंग कॉल की सुविधा दी जा रही है. कॉलिंग के अलावा उपभोक्ता को हर दिन 1.5 जीबी डेटा इस्तेमाल करने के लिए मिलेगा और रोजाना 100 मैसेज की सुविधा मिलेगी.
जानें इस सुविधा के बारे में भी
वोडाफोन अपने ग्राहकों के लिए कई सुविधाएं भी देता है, जिनके बारे में अक्सर यूजर्स को पता नहीं होता है. इन सुविधाओं में अपने प्लान की जानकारी हासिल करना, बैलेंस की जांच करना आदि शामिल हैं. इसके लिए आप कुछ USSD कोड होते हैं जिनकी मदद से आप वोडाफोन नंबर की वैलिडिटी, बैलेंस और डेटा की जानकारी खुद ही जुटा सकते हैं.
TRENDING NOW
प्रीपेड यूजर्स के लिए
प्रीपेड यूजर्स अलग-अलग USSD कोड डायल करके कई तरह की जानकारी हासिल कर सकते हैं. इंटरनेट की जानकारी लेना चाहते हैं तो अपने फोन से USSD कोड *111*1*3# डायल करें. इसके अलावा बैलेंस और वैलिडिटी जानने के लिए *111*2*1#, डेटा यूज के लिए *111*2*2# और रीचार्ज ऑफर्स जानने के लिए *111*1*7# डायल कर ये तमाम जानकारियां ले सकते हैं.
पोस्टपेड यूजर्स के लिए
वोडाफोन के पोस्टपेड ग्राहक भी अलग-अलग USSD कोड डायल कर कई जानकारियां ले सकते हैं. इसमें ऐसे ग्राहक अपने फोन से *111# शेष राशि की जानकारी ले सकते हैं. अगर आप डेटा यूज की जानकारी लेना चाहते हैं तो आपको *111*1*2#, रोमिंग पैक जानने के लिए *111*1*4# और वॉयस पैक जानने के लिए *111*1*4# डायल कर ये जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
04:27 PM IST