एक्सीडेंट रोकने में मदद करेगा डिवाइस, सुस्ती आने पर ड्राइवर को करेगा अलर्ट, बंद हो जाएगी गाड़ी
UPSRTC अब बसों में विशेष डिवाइस लगाने जा रहा है जो ड्राइविंग के दौरान नींद आने की स्थिति में चालक को बीप साउंड और रेड लाइट के साथ आगाह करेगा और बाद में वाहन को धीमा कर देगा, जिसके बाद यह पूरी तरह से बंद करके ब्रेक लगा देगा.
उत्तर प्रदेश राज्य रोडवेज परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) अब बसों में विशेष यंत्र लगाने की योजना बना रहा है. यह यंत्र चालकों को लंबी दूरी के मार्गों पर सुस्त होने से रोक सकते हैं.
उत्तर प्रदेश राज्य रोडवेज परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) अब बसों में विशेष यंत्र लगाने की योजना बना रहा है. यह यंत्र चालकों को लंबी दूरी के मार्गों पर सुस्त होने से रोक सकते हैं.
भारत में सड़क दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. सड़क दुर्घटनाओं के पीछे एक बड़ा कारण यात्रा के दौरान ड्राइवर आने वाली नींद है. लंबी दूरी पर चलते हुए या फिर लगातार यात्राएं करते रहने के कारण ड्राइवरों को सुस्ती आने लगती है और कभी-कभी झपकी आने से रोड एक्सीडेंट भी हो जाते हैं. इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए वाहनों में एक अलर्ट ऐप लगाया जाएगा.
उत्तर प्रदेश राज्य रोडवेज परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) अब बसों में विशेष यंत्र लगाने की योजना बना रहा है. यह यंत्र चालकों को लंबी दूरी के मार्गों पर सुस्त होने से रोक सकते हैं. विशेष सेंसरों से लैस डिवाइस, शुरू में ड्राइविंग के दौरान नींद आने की स्थिति में चालक को बीप साउंड और रेड लाइट के साथ आगाह करेगा और बाद में वाहन को धीमा कर देगा, जिसके बाद यह पूरी तरह से बंद करके स्वत: ही आपातकालीन ब्रेक लगा देगा.
यमुना एक्सप्रेसवे पर हाल ही में हुए हादसों के बाद यह निर्णय लिया गया है. इस हादसे में वाहन चालकों को वाहन चलाते समय नींद आ गई थी.
TRENDING NOW
पुणे की एक कंपनी इजरायली तकनीक से विशेष यंत्र बना रही है. प्रत्येक यंत्र की कीमत लगभग 40 हजार रुपये है. पायलट प्रोजेक्ट के रूप में, लखनऊ-नेपालगंज मार्ग की दो बसों और लखनऊ-गोरखपुर मार्ग की दो बसों में इस यंत्र का उपयोग किया जा रहा है, और फीडबैक अच्छा रहा है. अब इन यंत्रों को अधिग्रहीत करने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा जाएगा.
डिवाइस को वाहन के डैशबोर्ड पर स्थापित किया जाएगा. नींद की वजह से स्टीयरिंग व्हील पर जैसे ही ड्राइवर की पकड़ कम होगी, डिवाइस बीप साउंड और रेड लाइट वार्निग देगा. यदि ड्राइवर बीप साउंड पर प्रतिक्रिया नहीं करता है और वह नींद में ही रहता है, तो डिवाइस स्वचालित रूप से बस में ब्रेक लगा देगा.
डिवाइस आगे की सड़क पर भी नजर रखेगा और ओवर-स्पीडिंग और ओवरटेकिंग के मामले में ड्राइवर को अलर्ट करेगा.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ परिवहन विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दे चुके हैं कि ड्राइवरों को दोष देकर वे सड़क दुर्घटनाओं की जिम्मेदारी से बच नहीं सकते.
(इनपुट आईएएनएस से)
08:04 PM IST