Twitter पर आने वाला है मैसेज रिकॉर्ड करने का फीचर, इस देश से होगी शुरुआत
Twitter एक ऐसे नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसकी मदद से यूजर्स अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को डायरेक्ट मैसेज (DM) से वॉयस मैसेज (Voice message) रिकॉर्ड कर भेज पाएंगे.
कंपनी जल्द ही वॉयस डीएम (Voice DM) पर टेस्ट शुरू करने वाली है. (Reuters)
कंपनी जल्द ही वॉयस डीएम (Voice DM) पर टेस्ट शुरू करने वाली है. (Reuters)
Twitter एक ऐसे नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसकी मदद से यूजर्स अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को डायरेक्ट मैसेज (DM) से वॉयस मैसेज (Voice message) रिकॉर्ड कर भेज पाएंगे. द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, Twitter पर DM के प्रोडक्ट मैनेजर एलेक्स एकरमैन-ग्रीनबर्ग ने कहा है कि कंपनी जल्द ही वॉयस डीएम (Voice DM) पर टेस्ट शुरू करने वाली है.
ब्राजील वह पहला देश होगा, जहां वॉयस डीएम की टेस्टिंग पहले की जाएगी. रिपोर्ट में ग्रीनबर्ग के बयान के हवाले से कहा गया कि हम जानते हैं कि ट्विटर पर लोग सार्वजनिक व निजी तौर पर खुद को अभिव्यक्त करने के और भी विकल्प चाहते हैं.
फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) के डायरेक्ट मैसेज में पहले से ही ऑडियो रिकॉर्डिग की सुविधा है. इस फीचर की मदद से यूजर्स जल्द ही 140 सेकंड लंबे ऑडियो ट्वीट को 280 शब्दों के कैप्शन के साथ पोस्ट कर पाएंगे. यूजर्स अपने इस ऑडियो को अपने ट्वीट, रीट्वीट्स, कमेंट, रिप्लाई में शामिल कर पाएंगे.
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
लोग आपके वॉइस ट्वीट को अन्य ट्वीट्स के साथ अपनी टाइमलाइन पर देख सकेंगे. कंपनी को उम्मीद है कि इससे उनके यूजर्स को अपनी बातें रखने में अधिक बेहतर अनुभव मिलेंगे.
इससे पहले Twitter ने अपने ऐप में ऐसा बटन दिया था, जिससे हर तरह की आपदा की जानकारी मिलेगी. Twitter के मुताबिक उसने खतरे या आपदा से जुड़ी जानकारी देने के लिए Committed search service शुरू की है. इससे किसी आपदा के समय लोगों की राहत और बचाव के प्रयासों और तैयारियों की आधिकारिक सूचना तक आसान पहुंच उपलब्ध होगी.
Zee Business Live TV
कंपनी के मुताबिक इसके लिए उसने NDRF के साथ साझेदारी की है. कंपनी की यह सेवा भारत में Apple के आईओएस, Android और मोबाइल ब्राउजर पर उपलब्ध है. इसका फायदा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में लिया जा सकता है.
06:55 PM IST