Twitter का यह नया 'ट्विटर सर्किल' फीचर है कमाल, अपने ट्वीट के लिए चुन सकेंगे ऑडिएंस, जानें कैसे करेगा काम
Twitter Circle: ट्विटर अपने यूजर्स के लिए नया ट्विटर सर्किल फीचर टेस्ट कर रहा है, जिसमें यूजर्स सिर्फ कुछ चुनिंदा लोगों के साथ अपने ट्वीट को शेयर कर सकते हैं.
Twitter Circle: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर अपने यूजर्स के लिए इंस्टाग्राम के क्लोज फ्रेंड्स जैसे फीचर 'ट्विटर सर्किल' (Twitter Circle) की टेस्टिंग कर रहा है. इसमें यूजर्स अपने ट्वीट को सिर्फ कुछ चुनिंदा लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं. यूजर इस लिस्ट में करीब 150 लोगों को जोड़ सकते हैं.
ट्विटर (Twitter) ने बताया कि कंपनी का यह Twitter Circle फीचर अपने शुरुआती स्टेज में है और इसलिए अभी कुछ यूजर्स ही इसका इस्तेमाल कर पाएंगे.
Some Tweets are for everyone & others are just for people you’ve picked.
— Twitter Safety (@TwitterSafety) May 3, 2022
We’re now testing Twitter Circle, which lets you add up to 150 people who can see your Tweets when you want to share with a smaller crowd.
Some of you can create your own Twitter Circle beginning today! pic.twitter.com/nLaTG8qctp
150 लोगों को जोड़ पाएंगे
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
ट्विटर के सपोर्ट पेज के मुताबिक, "कुछ ट्वीट सभी के लिए होते हैं और अन्य सिर्फ उन लोगों के लिए होते हैं जिन्हें आपने चुना है."
"हम अब ट्विटर सर्कल (Twitter Circle) का परीक्षण कर रहे हैं, जो आपको 150 लोगों को जोड़ने की सुविधा देता है, जो आपके उन ट्वीट्स को देख सकते हैं जिसे आप छोटी भीड़ के साथ साझा करना चाहते हैं."
Zee Business Hindi Live यहां देखें
कैसे काम करेगा फीचर
ट्विटर ने बताया कि यूजर्स अपने ट्विटर सर्किल (Twitter Circle) में अधिकतम 150 लोगों को शामिल कर सकते हैं. केवल चुने गए यह मित्र मंडली ही उस शेयर किए गए ट्वीट को देख पाएंगे और उसका रिप्लाई दे सकेंगे. यूजर्स कभी भी अपने ट्विटर सर्किल को अपडेट कर सकते हैं और अगर ऐसा किया जाता है, उन्हें इस बारे में सूचित नहीं किया जाएगा.
ट्विटर (Twitter) ने कहा कि कंपनी हमेशा ही लोगों को स्वस्थ बातचीत में शामिल करने में मदद करने के लिए नए तरीकों पर काम करती है. इसी कड़ी में वर्तमान में लोगों को छोटे ग्रुप में ट्वीट करने के तरीके तलाश रही है.
ट्विटर अपने यूजर्स को इस बात पर अधिक नियंत्रण देना चाहता है कि उनके ट्वीट को कौन देख सकता है और कौन उनसे जुड़ सकता है.
04:29 PM IST