ट्विटर में 'This Tweet is unavailable' की समस्या जल्द होगी दूर, कंपनी लगाकार इस पर कर रही है काम
twitter : ट्विटर के प्रोडक्ट लीड कायवन बेयपोर ने कहा, "हम हर उस बात को ठीक करने का प्रयत्न कर रहे हैं, जहां प्रोडक्ट वास्तव में क्या हुआ बताने की जगह, 'ट्वीट्स अनुपलब्ध है' बताता है.
पॉलेसी वायलेशन और डिलीट जैसे कई कारणों से एक बातचीत से संबंधित ट्वीट्स अनुपलब्ध हो जाते हैं. (रॉयटर्स)
पॉलेसी वायलेशन और डिलीट जैसे कई कारणों से एक बातचीत से संबंधित ट्वीट्स अनुपलब्ध हो जाते हैं. (रॉयटर्स)
कई बार आपने गौर किया होगा कि कन्वर्सेशन के दौरान कई बार आपको "This Tweet is unavailable" लिखा आता होगा. यानी आपके ट्वीट्स अनुपलब्ध हो गए हैं. अब आपको बता दें कि अब आप इस बात की जानकारी जल्द ही हासिल कर सकेंगे. माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म 'ऐड कॉन्टेक्स्ट' से 'यह ट्वीट अनुपलब्ध है' नोटिस पर काम कर रहा है. ट्विटर सपॉर्ट ने शुक्रवार को पोस्ट किया, "आप, जो बातचीत में 'यह ट्वीट अनुपलब्ध है' देखते हैं इस समस्या को सुलझाने का हम प्रयत्न कर रहे हैं."
इसमें कहा गया है, "कुछ डिलीट व सुरक्षित ट्वीट्स के कारण ऐसा देखने को मिलता है." कंपनी ने आगे कहा, "कुछ हफ्तों में आप हर नोटिस पर अधिक कॉन्टेक्स्ट देखेंगे, जिसमें इस बात की जानकारी होगी कि क्यों ट्वीट्स अनुपलब्ध हुए."
We're fixing the issue where you see so many "This Tweet is unavailable" notices in conversations. This is usually due to deleted or protected Tweets, or muted keywords.
— Twitter Support (@TwitterSupport) July 18, 2019
In a few weeks, you'll start seeing more context on each notice to help explain why Tweets are unavailable. https://t.co/0iW8Eclwvg
पॉलेसी वायलेशन और डिलीट जैसे कई कारणों से एक बातचीत से संबंधित ट्वीट्स अनुपलब्ध हो जाते हैं. ट्विटर के प्रोडक्ट लीड कायवन बेयपोर ने कहा, "हम हर उस बात को ठीक करने का प्रयत्न कर रहे हैं, जहां प्रोडक्ट वास्तव में क्या हुआ बताने की जगह, 'ट्वीट्स अनुपलब्ध है' बताता है.