15% महंगे हो सकते हैं TV, Fridge और दूसरे साजो-सामान, इतनी कटेगी जेब
अगर आप TV खरीदने का मन बना रहे हैं तो अगले महीने से आपको ज्यादा पैसे देने पड़ सकते हैं. करोना वायरस (Corona Virus) का असर TV इंडस्ट्री पर दिखना शुरू हो गया है. आशंका है कि दाम 7 से 15% तक बढ़ सकते है.
बड़े साइज़ के टीवी के दाम करीब 7% तक बढ़ने की संभावना है. (Dna)
बड़े साइज़ के टीवी के दाम करीब 7% तक बढ़ने की संभावना है. (Dna)
अगर आप TV खरीदने का मन बना रहे हैं तो अगले महीने से आपको ज्यादा पैसे देने पड़ सकते हैं. करोना वायरस (Corona Virus) का असर TV इंडस्ट्री पर दिखना शुरू हो गया है. आशंका है कि दाम 7 से 15% तक बढ़ सकते है. चीन से शिपमेंट में देरी हो रही है, जिसका सीधा असर सप्लाई पर पड़ रहा है. सप्लाई में कमी के कारण TV के दाम बढ़ सकते है.
छोटे साइज़ के टीवी की बात करें तो अगले महीने यानी मार्च में दाम 5-15% और बड़े साइज़ के टीवी के दाम करीब 7% तक बढ़ने की संभावना है. इसके अलावा अगर यहां से हालात ज़्यादा बिगड़ते हैं तो इसका असर दूसरे प्रोडक्ट्स पर भी देखने को मिल सकता है.
चीन के वुहान शहर से पिछले साल दिसंबर में शुरू हुए कोरोना वायरस का असर कंज्यूमर durable इंडस्ट्री पर भी दिखना शुरू हो गया है. आने वाले 2 से 3 महीनों में टीवी के साथ फ्रिज (Refridgerator), एसी (AC) समेत तमाम इलेक्ट्रॉनिक एप्लायंसेज के दाम बढ़ने के संकेत अभी से इंडस्ट्री की तरफ से आने शुरू हो गए हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हर वह इंडस्ट्री जो कहीं न कहीं या आसपास के बाजार पर निर्भर करती है, चाहे कच्चे माल के लिए या फिनिश्ड प्रोडक्ट के लिए, अब सभी के माथे पर चिंता की लकीर साफ देखी जा रही है.
SPPL के CEO अवनीत सिंह मारवाह के मुताबिक माही इलेक्ट्रॉनिक गुड्स हो या फिर म्यूजिक इक्विपमेंट जैसे स्पीकर्स, हेडफ़ोन, पावर बैंक, मोबाइल चिपसेट और हैंडसेट इंडस्ट्री भी परेशान नज़र आ रही है. अंदेशा तो यहां तक है कि अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ और सप्लाई चेन दोबारा शुरू नहीं हुई तो ऐसे प्रोडक्ट की कीमत भारतीय बाजार में दोगुना तक बढ़ सकती है.
सरकार को भी इस संकट की आहट साफ सुनाई दे रही है, यही वजह है कि सरकार चीन से रुके पड़े सप्लाई चेन को दोबारा शुरू करने के लिए कच्चे माल को एयरलिफ्ट कराने जैसे बड़े कदम पर विचार कर रही है.
01:36 PM IST