'सुपरऐप' बनेगा Truecaller, जल्द ही लोन बांटने की करेगा शुरुआत
सभी के मोबाइल फोन पर कॉलर आईडी की खास सुविधा देने वाली कंपनी जल्दी ही लोन बाजार में उतरेगी.
सुपरऐप बनने की दिशा में काम कर रहा Truecaller
सुपरऐप बनने की दिशा में काम कर रहा Truecaller
ट्रूकॉलर (Truecaller) का इस्तेमाल करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. सभी के मोबाइल फोन पर कॉलर आईडी की खास सुविधा देने वाली कंपनी जल्दी ही लोन बाजार में उतरेगी. Truecaller के सह-संस्थापक नामी जरिंगलम के मुताबिक कंपनी 2020 में लोन देने के कारोबार में कदम रखेगी.
सुपरऐप बनने की दिशा में काम कर रहा Truecaller
कंपनी ने इंटरव्यू में बताया कि Truecaller एक 'सुपरऐप' बनने की दिशा में काम कर रहा है. जल्द ही कंपनी अपने ग्राहकों को कई खास सुविधाएं उपलब्ध कराएगी. कंपनी की ओर से जारी किया गया Truecaller ऐप को काफी पसंद किया गया है. इस ऐप के माध्यम से फोन पर आने वाली कॉल की लोकेशन के बारे में पता लगाया जा सकता है.
एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलेंगी कई सुविधाएं
‘सुपर ऐप’ से मतलब ऐसे ऐप से है, जिसमें ग्राहकों को एक ही ऐप पर कई सुविधाएं मिल जाएंगी. ग्राहक ट्रूकॉलर पर वॉट्सऐप पर संदेश, फोटो-वीडियो शेयरिंग, कॉल, वीडियो कॉल और पेमेंट इत्यादि सेवाएं का आनंद एक ही साथ ले सकता है.
TRENDING NOW
ग्राहकों का मिला पॉजिटीव रुख
इन सुविधाएं के प्रति देश की जनता का पॉजिटीव रुख देखते हुए कंपनी ने लोन कारोबार में उतरने का फैसला लिया है. कंपनी के इस फैसले से ग्राहकों को काफी फायदा मिलेगा. इसके साथ ही आपको एक ही प्लेटफॉर्म पर लोन की सुविधा भी मिल जाएगी.
टेक्नोलॉजी फाइनेंस बाजार में उतरेगी कंपनी
बता दें कि कंपनी के ‘ट्रूकॉलर पे’ पर लोन सुविधाएं उपलब्ध करा कर कंपनी, फाइनेंस टेक्नोलॉजी बाजार में उतरने का प्लान बना रही है. इसके बारे में बताते हुए जरिंगलम ने कहा कि कंपनी 2020 की शुरुआत तक इस सेवा को शुरू करने की दिशा में काम कर रही है.
जरिंगलम ने दी जानकारी
जरिंगलम के मुताबिक ‘‘हमने सीमित यूजर्स के साथ इसका परीक्षण किया है और हमें अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. लोगों से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर हम भारत में अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं. हम 2020 की शुरुआत में इसे बाजार में पेश करने की योजना बना रहे हैं.’’
06:01 PM IST