सावधान! नजर हटी, दुर्घटना घटी...घंटों ऑन न रखें Bluetooth, WIFI, Airdrop जैसी सेटिंग्स- नहीं तो...
How To Protect Your Phone From Hackers: इन सेटिंग्स को यूजर्स काम के समय में एनेबल करते हैं, लेकिन ऑफ करना भूल जाते हैं. शायद ही कुछ यूजर्स जानते हो कि देर तक इन सेटिंग्स को ऑन रखना उनके लिए भारी पड़ सकता है.
How To Protect Your Phone From Hackers: देश-विदेश में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल काफी तेजी से हो रहा है. ऐसे में देखा जाए, तो आज के समय में अधिकतर हर यूजर के पास स्मार्टफोन मिलेगा. इसमें उसके काम के लिए सभी जरूरी सुविधाएं मिलती हैं. एक स्मार्टफोन से दूसरे स्मार्टफोन पर कनेक्टिविटी और पेयरिंग के लिए Wi-fi, Bluetooth, Android Sharing की सर्विसेस मिलती हैं. ऐसे में इन सेटिंग्स को यूजर्स काम के समय में एनेबल करते हैं, लेकिन ऑफ करना भूल जाते हैं. शायद ही कुछ यूजर्स जानते हो कि देर तक इन सेटिंग्स को ऑन रखना उनके लिए भारी पड़ सकता है. आए जानते हैं कैसे.
फोन में इन सेटिंग्स के बिना कुछ काम अधुरे हैं, जैसे की फाइल शेयरिंग या फिर कनेक्टिविटी. लेकिन इनके कुछ नुकसान भी हैं. आइए जानते हैं फोन में इन सेटिंग्स को ज्यादा देर तक ऑन रखने के क्या नुकसान हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
डिवाइस पेयरिंग के लिए Bluetooth Settings
ब्लूटूथ का काम फोन में फोटो, वीडियो शेयरिंग और पेयरिंग के लिए होता है. इसकी मदद से यूजर्स अपने पास वाले दूसरे डिवाइस में फाइल्स शेयर करते हैं. ऐसे में यूजर्स ब्लूटूथ को ऑन करके काफी देर तक छोड़ देते हैं, लेकिन वो शायद ही जानते हों कि ऐसा करने से ब्लूबगिंग का खतरा रहता है. यानि हैकर्स आपके फोन पर अटैक कर सकते हैं.
कैसे कर सकते हैं हैक?
Bluetooth एक हैकिंग टेक्नीक है. इसका यूज यूजर्स की पर्सनल और संवेदनशीन जानकारियों को चुराने के लिए किया जाता है. जैसे ही ब्लूटूथ से हैकर द्वारा किसी डिवाइस का एक्सेस पा लिया जाता है. इससे तुरंत यूजर्स के फोन का कंट्रोल हैकर्स के हाथ में आ जाता है.
Wifi का इस्तेमाल पड़ सकता है भारी
इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स Wifi सेटिंग्स पर जाते हैं. कई बार यूजर्स को पब्लिक वाईफाई का लालच भी दिया जाता है. लेकिन सिक्योरिटी का ख्याल रखते हुए इस तरह की सवुधाओं से बचना चाहिए.
घंटों ऑन करके रखते हैं Airdrop?
एंड्रॉयड में ही नहीं...iPhone में भी यूजर्स फाइल शेयरिंग के लिए Airdrop को ऑन करके रखते हैं. लेकिन इसका घंटों तक का इस्तेमाल हैक्स के निशाने पर आ सकता है. ऐसे में इस सेटिंग को काम खत्म होने के बाद तुरंत बंद कर दें, वरना हैकर्स आपकी डिवाइस का एक्सेस आसानी से पा सकता है.
12:48 PM IST