TikTok यूजर्स के लिए कुछ नया प्लान कर रही है कंपनी, जानिए क्या है प्लानिंग
इनोवेटिव कैंपेन के जरिए नए यूजर्स को जोड़ने की कोशिश है. मार्च से नए सेफ्टी फीचर्स जोड़े गए हैं. इन फीचर्स का फायदा यूजर्स को भी मिलेगा.
टिकटॉक पर आने वाले समय में बहुत सारे नए और इनोवेटिव कैंपेन देखने को मिलेंगे. (फोटो: PTI)
टिकटॉक पर आने वाले समय में बहुत सारे नए और इनोवेटिव कैंपेन देखने को मिलेंगे. (फोटो: PTI)
भारत में शॉर्ट वीडियो शेयरिंग ऐप टिकटॉक ने बैन लगने के कारण पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोरीं. अप्रैल में मद्रास हाईकोर्ट ने इस ऐप पर बैन लगाने को कहा, जिसके बाद इसे गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से रिमूव कर दिया गया. करीब एक हफ्ते के बाद कोर्ट ने इस ऐप से बैन हटाने की बात की और फिर 14 दिनों बाद यह दोबारा डाउनलोड के लिए उपलब्ध हुआ. अब शॉर्ट वीडियो ऐप TikTok एक फिर अपने मॉनेटाइजेशन प्लान पर फोकस कर रहा है. लेकिन, क्या है कंपनी का प्लान और कैसे यूजर्स को भी इसका फायदा मिलेगा. इस पर कंपनी के ऐड सेल्स डायरेक्टर सचिन शर्मा ने हमारे सहयोगी दानिश आनंद के साथ खास बातचीत की.
क्या है कंपनी का प्लान
सचिन शर्मा का कहना है कि कंपनी बहुत सारे ब्रांड्स के साथ पार्टनरशिप कर रहे हैं. मॉनेटाइजेशन प्लान में यह अभी बहुत शुरुआती स्टेज है. कंपनी को थोड़ा और वक्त चाहिए. हालांकि, हम कई ब्रांड्स के साथ लगातार बातचीत कर रहे हैं. ज्यादा ब्रांड्स मानते हैं कि यूजर्स लगातार कंटेट जेनरेट कर रहे हैं. इसकी वजह से ऐप पर एंगेजमेंट अच्छा है. आने वाले समय में बहुत सारे नए और इनोवेटिव कैंपेन देखने को मिलेंगे.
क्या है #TikTok का फ्यूचर प्लान? जाना दानिश आनंद ने टिक टॉक इंडिया के एड सेल्स डायरेक्टर सचिन शर्मा से।@Daanish_Anand pic.twitter.com/iadxkq0D7w
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 10, 2019
बैन से कितना हुआ असर?
कुछ समय पहले ऐप को बैन कर दिया गया था, लेकिन उसका कितना असर ऐप पर दिखाई दिया. सचिन आनंद का कहना है कि हमारा ऐप बैन नहीं किया गया था. कोर्ट का ऑर्डर था कि डाउनलोड को रेस्ट्रिक्ट कर दिए गए थे. लेकिन, रेक्ट्रिक्टेड डाउनलोड होने के बाद भी यूजर्स अपने वीडियो बना रहे थे. कोर्ट ने अपने ऑर्डर को रिवॉक किया और डाउनलोड वापस शुरू किए गए. डाउनलोड वापस शुरू होते ही रैंकिंग में बड़ा सुधार आया और गूगल प्ले पर वापस से टिकटॉक टॉप पर पहुंच गया.
TRENDING NOW
यूजर्स को जोड़ने की प्लानिंग
सचिन शर्मा का कहना है कि ऐप पर न्यू यूजर्स को जोड़ने का काम अच्छा चल रहा है. इनोवेटिव कैंपेन के जरिए नए यूजर्स को जोड़ने की कोशिश है. मार्च से नए सेफ्टी फीचर्स जोड़े गए हैं. इन फीचर्स का फायदा यूजर्स को भी मिलेगा. जल्द ही यूजर्स को कई नए एक्सपीरियंस देखने को मिल सकते हैं.
03:58 PM IST