Instagram Threads: Twitter को टक्कर देने आ गया Meta का नया ऐप, यहां देखें Look और Sign-up करने का तरीका
सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म Meta ने अपना नया माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Threads लाइव कर दिया है. ये ऐप डाउनलोड के लिए अवेलेबल है.
Threads Launched: सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म Meta ने अपना नया माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Threads लाइव कर दिया है. ये ऐप डाउनलोड के लिए अवेलेबल है. ये ऐप Android और iOS दोनों ही यूजर्स डाउनलोड कर सकते हैं. मेटा Twitter को कड़ी टक्कर देने के लिए ये ऐप लेकर आया है. 6 जुलाई से ये ऐप लाइव है, आप इसे प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. थ्रेड्स अब 100 देशों में एंड्रॉइड और आईओएस पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. लॉन्च होने के महज दो घंटे के भीतर 20 लाख से अधिक लोगों ने इसे साइन-अप किया.
मेटा ने बुधवार को एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, "थ्रेड्स एक नया ऐप है, जिसे टेक्स्ट अपडेट शेयर करने और पब्लिक डिस्कशन में शामिल होने के लिए इंस्टाग्राम टीम ने बनाया है. आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से लॉग इन करते हैं और 500 कैरेक्टर तक लंबे पोस्ट लिख सकते हैं. इसमें लिंक, पांच मिनट तक के वीडियो और फोटो भी अटैच कर सकते हैं."
Twitter से कितना मिलता-जुलता है Threads?
ट्विटर की तरह ही Threads भी टेक्स्ट बेस्ड ऐप है, इसका लुक भी थोड़ा-थोड़ा ट्विटर जैसा ही है. इसका इंटरफेस काफी क्लीन और easy to use दिख रहा है. साथ ही यहां आपको कैरेक्टर लिमिट भी मिली है. थ्रेड्स यूजर्स को 500 कैरेक्टर में पोस्ट करने की सुविधा दे रहा है. इसके अलावा, यूजर्स अपने पोस्ट में 5 मिनट लंबी वीडियो या फोटो भी शेयर कर सकते हैं.
Threads की क्या होगी खासियतें?
- इंस्टाग्राम की तरह ही थ्रेड्स के साथ यूजर्स उन फ्रेंड्स और कंटेंट क्रिएटर्स को फ़ॉलो कर सकते हैं और उनसे जुड़ सकते हैं जो सेम इंट्रस्ट फॉलो करते हैं, जिनमें वे लोग भी शामिल हैं जिन्हें वे इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो करते हैं.
- इसके अलावा, 16 साल से कम (या कुछ देशों में 18 वर्ष से कम) यूजर्स को ऐप से जुड़ने पर अपने आप प्राइवेट प्रोफ़ाइल दे दिया जाएगा.
- यूजर्स का इसपर भी कंट्रोल होगा कि थ्रेड्स के भीतर कौन उन्हें मेंशन कर सकता है या रिप्लाई कर सकता है.
- इंस्टाग्राम की तरह, यूजर्स अपने थ्रेड में विशिष्ट शब्दों वाले रिप्लाई को फ़िल्टर करने के लिए छिपे हुए शब्द जोड़ सकते हैं.
- वे थ्री-डॉट मेनू पर टैप करके थ्रेड्स पर किसी प्रोफ़ाइल को अनफॉलो, ब्लॉक, बैन या रिपोर्ट भी कर सकते हैं. इंस्टाग्राम पर उनकी ओर से ब्लॉक किया गया कोई भी अकाउंट अपने-आप थ्रेड्स पर ब्लॉक हो जाएगा.
Threads पर Sign-up कैसे करें?
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
- अपने iOS या Android स्मार्टफोन पर Threads ऐप डाउनलोड करिए.
- ऐप खोलें और “Log in with Instagram” पर क्लिक करें.
- अगर फोन में पहले से इंस्टाग्राम लॉग इन कर रखा है तो अपने आप से थ्रेड्स में लॉग इन हो जाएगा.
- अगर इंस्टाग्राम नहीं है तो आपको अलग से आईडी-पासवर्ड बनाकर फिर लॉगइन करना होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:14 PM IST